PM मोदी कितनी सीट जीतेंगे, चीन के बाद पाकिस्तान ने भी बता दिया...जानना नहीं चाहेंगे आंकड़ा

भारत के इलेक्शन पर देश-दुनिया से रिएक्शन आ रहे हैं. विपक्ष ने मोदी को 230 सीटें दीं. चीन ने 430 का आंकड़ा बताया. और अब पाकिस्तान में कोई 335 तो कोई 370 सीट तक का अनुमान लगा रहा है. हालांकि ये दोनों ही आंकड़े पीएम मोदी के खुद के अनुमान यानी 400 पार से कम हैं.

May 16, 2024 - 15:13
 0  22
PM मोदी कितनी सीट जीतेंगे, चीन के बाद पाकिस्तान ने भी बता दिया...जानना नहीं चाहेंगे आंकड़ा

भारत में लोकसभा चुनाव चल रहा है. 4 चरण हो चुके हैं और 5वें चरण के लिए 20 मई को वोट डाले जाने हैं. लेकिन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनाव पर पूरी दुनिया ही नहीं बल्कि भारत के दो पड़ोसी देश भी नजर गड़ाए बैठे हैं. बुधवार को हमने आपको बताया था कि 24 के चुनाव में पीएम मोदी को चीन ने कितनी सीटें दीं. आज सीमा पार पाकिस्तान से चुनावी सर्वे आ गया है. ऐसा लग रहा है मानो सभी पड़ोसी देश भारत के चुनाव पर अपना-अपना डेटा जारी कर रहे हैं.

भारत के इलेक्शन पर देश-दुनिया से रिएक्शन आ रहे हैं. विपक्ष ने मोदी को 230 सीटें दीं. चीन ने 430 का आंकड़ा बताया. और अब पाकिस्तान में कोई 335 तो कोई 370 सीट तक का अनुमान लगा रहा है. हालांकि ये दोनों ही आंकड़े पीएम मोदी के खुद के अनुमान यानी 400 पार से कम हैं. पाकिस्तान में जितने लोग उतनी बातें हो रही हैं.

साभार