फोन के स्पीकर्स से आ रही है धीमी आवाज? बिना पैसा खर्च किए घर में ऐसे करें ठीक

अगर आपके फोन से बिलकुल भी आवाज नहीं आ रही है, तो सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका फोन किसी ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्टेड नहीं है. यदि ऐसा नहीं है, तो स्पीकर में गंदगी जमा होने का भी कारण हो सकता है. ऐसे में सपहली फुर्सत में स्पीकर में लगी गंदगी को साफ करें.

Dec 18, 2023 - 11:49
 0  46
फोन के स्पीकर्स से आ रही है धीमी आवाज? बिना पैसा खर्च किए घर में ऐसे करें ठीक

समय के साथ, फोन के स्पीकर की आवाज कम होने लगती है। इससे कॉल सुनने में परेशानी होती है. कई लोग सोचते हैं कि इस समस्या का समाधान सर्विस सेंटर में है, लेकिन यदि फोन वारंटी में नहीं है तो इसके लिए आपको खर्च भी करना पड़ सकता है. यदि आपके साथ भी ऐसी समस्या है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने फोन के स्पीकर की आवाज बढ़ा सकते हैं.

अगर आपके फोन से बिलकुल भी आवाज नहीं आ रही है, तो सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका फोन किसी ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्टेड नहीं है. यदि ऐसा नहीं है, तो स्पीकर में गंदगी जमा होने का भी कारण हो सकता है. ऐसे में सपहली फुर्सत में स्पीकर में लगी गंदगी को साफ करें.

स्टेप 1: अपने फोन को अनलॉक करें.

स्टेप 2: वॉल्यूम अप बटन को दबाएं.

स्टेप 3: यदि वॉल्यूम फुल है और साउंड तेज नहीं हो रही है, तो सेटिंग्स में जाएं.

स्टेप 4: सेटिंग्स में, "साउंड एंड नोटिफिकेशन" या "साउंड एंड वाइब्रेशन" पर टैप करें.

स्टेप 5: "साउंड" पर टैप करें।

स्टेप 6: "रिंगटोन, मीडिया, अलार्म और इंफॉर्मेशन" के लिए वॉल्यूम स्लाइडर्स को एडजेस्ट करें.

यदिआपके फोन की आवाज़ से आप संतुष्ट नहीं हैं, तो आप वॉल्यूम ऐप का उपयोग करके इसे बढ़ा सकते हैं. वॉल्यूम ऐप आपके फोन के मूल वॉल्यूम सेट से अधिक वॉल्यूम प्रदान कर सकते हैं. वॉल्यूम ऐप डाउनलोड करने के लिए, अपने फोन के प्ले स्टोर पर जाएं और "Volume Booster" सर्च करें. कई विकल्प उपलब्ध होंगे. डाउनलोड करने के बाद वॉल्यूम को एडजेस्ट करें. आपको फोन में साउंड मिलने लगेगा.

साभार