मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट

Sep 2, 2023 - 11:20
 0  12

Live News: भारत का पहला सूर्य मिशन हुआ लॉन्च, लैरेंज प्वाइंट पर पहुंचेगा आदित्य-L1 

02 September 2023

16:24 PM

बीजेपी के हाईटेक चुनावी रथ रवाना  

हाइटेक रथों से होगी बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा

कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चित्रकूट से करेंगे शुरुआत

पांच रथों का विधि विधान से किया गया पूजन

रथों को सीएम शिवराज सिंह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,अश्विनी वैष्णव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, यात्रा संयोजक भूपेंद्र सिंह सहित अन्य नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

12:40 PM

जांजगीर चांपा न्यूज | 

घर के बाहर सो रहे अधेड़ की बेरहमी से हत्या

टांगी से ताबड़तोड़ वार, गांव में बना दहशत का माहौल

लाइट बंद होने के कारण घर के बाहर सो रहा था मृतक

मृतक का नाम श्रवण कुमार कुर्रे उम्र 50 वर्ष

पामगढ़ थाना क्षेत्र के ढाबाडीह गांव का है पुरा मामला

12:39 PM

बता दें भारत के मिशन आदित्य के स्पेसक्राफ्ट को L1 पॉइंट तक पहुंचने में करीब 125 दिन लगेंगे. मिशन सफल रहा और आदित्य स्पेसक्राफ्ट लैग्रेंजियन पॉइंट 1 पर पहुंच गया, तो नए साल में इसरो के नाम ये बड़ी उपलब्धि होगी.

12:22 PM

बिलासपुर न्यूज। 

- स्कूल जा रहे दो स्कूली बच्चों को ट्रक ने रौंदा

- सिरगिट्टी इलाके के बन्नाक चौक की घटना

- दोनों भाई बहन साइकिल से जा रहे थे स्कूल

- दोनों बच्चों की मौके पर ही हुई मौत

- मृतक आशीष केवर्त कक्षा सातवीं और बहन भावना दसवीं की छात्रा

- आरोपी ट्रक चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार

11:47 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने शनिवार को पहले सूर्य मिशन के लिए आदित्य L1 लॉन्च किया है. इसे सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया. इसके लिए PSLV-C57 के XL वर्जन रॉकेट का उपयोग किया गया है. बता दें आदित्य L1 को रॉकेट 235 x 19500 Km की ऑर्बिट में छोड़ देगा. इसके बाद स्पेसक्राफ्ट करीब 4 महीने बाद लैगरेंज पॉइंट-1 (L1) तक पहुंचेगा. मिशन की अनुमानित लागत 378 करोड़ रुपए है.

11:25 AM

अलीराजपुर न्यूज | 

अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई

कुक्षी से जोबट आ रही थी कार

एक युवक ऋषि शर्मा की मौके पर मौत

एक गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर

दो युवकों का कुक्षी में इलाज जारी

09:37 AM

मध्य प्रदेश के पटवारी अपनी मांगों को लेकर लामबंद

आज पटवारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का 6वां दिन

एमपी के 19 हजार पटवारी अपनी मांगों को लेकर कर रहे हड़ताल

25 साल से वेतनवृद्धि नहीं होने से सरकार के खिलाफ पटवारियों में आक्रोश

हड़ताल के चलते नामांतरण,जाति प्रमाणपत्र, फसल गिरदावरी,EWS प्रमाणपत्र के साथ कई काम हो रहे प्रभावित

09:03 AM

खरगोन न्यूज | 

शिवडोले खरगोन से ड्यूटी कर लौट रहे सनावद थाने के तीन लोगो की मौत

टीआई इंस्पेक्टर सहित एक पुलिस जवान कीदुर्घटना में मौत

ड्यूटी कर अलसुबह खरगोन से सनावद के लिए निकले थे कार से

सनावद के पास बडूद में हुआ एक्सीडेंट

08:44 AM

टीकमगढ़ न्यूज | 

शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव विश्वनाथ घोष निलम्बित

जांच के बाद जिला पंचायत सीईओ ने की कार्रवाई

08:30 AM

कोंडागांव न्यूज | 

राहुल गांधी की सभा मे शामिल होने कोंडागांव से निकले हजारों राजीव मितान क्लब के युवा

कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है

ग्रामीण इलाकों से राजीव गांधी युवा मैदान क्लब के सदस्य रायपुर रवाना

08:19 AM

Weather Update | Monsoon News

मानसून (Monsoon News) ने मध्य प्रदेश में पहले तो सितम दिया अब इसकी बेरुखी से किसान परेशान है. वहीं छत्तीसगढ़ में एक बार फिर अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है. IMD के अपडेट के मुताबिक, 1 -2 सितंबर से MP के पूर्वी और छत्तीसगढ़ तेज आंधी के साथ सक्रिय बारिश होगी.

08:01 AM

एमपी न्यूज | 

- बीजेपी आज रवाना करेगी अपने चुनावी रथ

- जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे बड़े नेता

- एक साथ पांच जगह से होगी जन आशीर्वाद यात्रा

07:40 AM

शाजापुर न्यूज । 

शाजापुर जिले के शुजालपुर मंडी के वार्ड 21 निवासी भारतीय सेवा में कार्यरत दीपक चौधरी लेह लद्दाख में शहीद हो गए. उनकी पार्थिव देह शुक्रवार शाम भोपाल पहुंची है. शनिवार को सम्मान के साथ शुजालपुर मंडी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

07:20 AM

आज का सराफा बाजार

- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 58,880 रुपये

- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 56,080 रुपये

- 1 ग्राम चांदी की कीमत 80.7 रुपये

- 1 किलो चांदी की कीमत 80,700 रुपये

07:05 AM

मध्य प्रदेश की प्रमुख खबरें

- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन के बड़नगर में लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे, यहां वो 150 करोड़ के 110 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन भी करेंगे.

- भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में दोपहर 12:00 बजे अतिथि शिक्षक पंचायत, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं अन्य मंत्री रहेंगे मौजूद

- प्रदेश के 19 हजार पटवारियो का छठवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

- आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कमेटी की बैठक, सुबह 10:00 बजे कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक, पीसीसी चीफ कमलनाथ की अध्यक्षता में होगी बैठक

06:50 AM

छत्तीसगढ़ की प्रमुख खबरें

- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर के डीडीयू ऑडिटोरियम में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जारी करेंगे आरोप पत्र, महासमुंद का भी करेंगे दौरा

- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, 1.45 बजे रायपुर आएंगे राहुल, युवा सम्मेलन में होंगे शामिल

06:31 AM

SRIHARIKOTA NEWS | ISRO NEWS

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा आदित्य-एल1 मिशन का प्रक्षेपण 11:50 बजे निर्धारित है.

06:28 AM

आज कहां रहेंगे दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन  में रहेंगे. 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  आज रायपुर में ही रहने वाले हैं.