हर बड़ी खबर पर हमारी नजर, यहां पढ़ें देश-दुनिया समेत मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर अपडेट
08 September 2023
17:02 PM
सीहोर में भाभी ने उतारा अपने ही देवर को मौत के घाट
सीहोर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गंज में आज एक दिल देहलादेने वाली घटना सामने आई है. भाभी ने अपने ही देवर को मौत के घांट उतार दिया. कोतवाली थाना प्रभारी विकास खीची ने बताया कि लक्की राठौर नाम की महिला ने जीतेंद्र राठौर को चाकुओं से गले मे हमला कर दिया, जिससे जीतेन्द्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. घटना परिपरिक विवाद के चलते हुई. मर्ग कायम कर लिया गया व आरोपी लक्की राठौर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
16:09 PM
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग
-बारसूर थाना क्षेत्र के मुचनार घाट में इंद्रावती नदी में नाव पलटने से सात लोग बहे
-बारसूर साप्ताहिक बाजार से वापस लौटते वक्त हुआ हादसा
-नाव में बहे सात लोगो में से तीन लोग अभी भी नदी क
-बाकी लोगों का अब तक कुछ सुराग नहीं
10:56 AM
आज तैयार हो जाएगी कांग्रेस की लिस्ट
रायपुर में आज हो सकती है कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक
90 विधानसभा के लिए दावेदारों की सूची हो सकती है तैयार
स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन अजय माकन बैठक में हो सकते हैं शामिल
बैठक के बाद कांग्रेस जल्द कर
सकती है सूची जारी
MP Live News: हर बड़ी खबर पर हमारी नजर, यहां पढ़ें देश-दुनिया समेत मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर अपडेट
Live News Update 8 September 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें
08 September 2023
17:02 PM
सीहोर में भाभी ने उतारा अपने ही देवर को मौत के घाट
सीहोर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गंज में आज एक दिल देहलादेने वाली घटना सामने आई है. भाभी ने अपने ही देवर को मौत के घांट उतार दिया. कोतवाली थाना प्रभारी विकास खीची ने बताया कि लक्की राठौर नाम की महिला ने जीतेंद्र राठौर को चाकुओं से गले मे हमला कर दिया, जिससे जीतेन्द्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. घटना परिपरिक विवाद के चलते हुई. मर्ग कायम कर लिया गया व आरोपी लक्की राठौर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
16:09 PM
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग
-बारसूर थाना क्षेत्र के मुचनार घाट में इंद्रावती नदी में नाव पलटने से सात लोग बहे
-बारसूर साप्ताहिक बाजार से वापस लौटते वक्त हुआ हादसा
-नाव में बहे सात लोगो में से तीन लोग अभी भी नदी के बीच पेड़ में लटके
-बाकी लोगों का अब तक कुछ सुराग नहीं
10:56 AM
आज तैयार हो जाएगी कांग्रेस की लिस्ट
रायपुर में आज हो सकती है कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक
90 विधानसभा के लिए दावेदारों की सूची हो सकती है तैयार
स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन अजय माकन बैठक में हो सकते हैं शामिल
बैठक के बाद कांग्रेस जल्द कर सकती है सूची जारी
10:20 AM
मध्य प्रदेश में फिर नाम बदलने की सियासत
- भोपाल के हमीदिया रोड का बदला जाएगा नाम
- हमीदिया रोड के नाम बदलने के प्रस्ताव को MIC की मंजूरी
- 11 सितंबर को निगम परिषद की मीटिंग में रखा जाएगा प्रस्ताव
09:41 AM
भोपाल में बत्ती रहेगी गुल
- राजधानी भोपाल के 20 से अधिक इलाकों में आज बिजली रहेगी गुल
- 3 से 5 घंटे तक बिजली की सप्लाई नहीं होगी
- बिजली कंपनी के मेंटनेंस का दिया हवाला
09:24 AM
मौसम समाचार (Weather News)
- मध्य प्रदेश में बारिश का दौर रहेगा जारी
- बारिश के दो अलर्ट एक साथ जारी
- धार, इंदौर, खरगौन, अलीराजपुर, टीकमगढ़, बालाघाट, देवास में होगी बारिश
09:03 AM
छत्तीसगढ़ की खबरें (CG News)
- कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजनांदगांव के भरोसे के सम्मेलन में शामिल होंगे, उनके साथ मे CM समेंत कांग्रेस के तमाम बड़े नेता रहेंगे,
- रायपुर आज कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक होगी, जिसमे कांग्रेस की पहली लिस्ट फाइनल करके केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे जाएंगे
- रायपुर इनडोर स्टेडियम में राज्य
- स्तरीय बुनकर सम्मेलन होगा जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे