आचार संहिता लगने से पहले CM यादव का बड़ा बयान, BJP ज्वाइन करने वालों के लिए कही ये बात
लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता का ऐलान बहुत जल्द हो सकता है. ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. दोनों ने जीत को लेकर भी बड़ा दावा किया है
चुनाव आयोग जल्द ही देश में लोकसभा चुनाव का ऐलान करते हुए आचार संहिता लागू कर सकता है. इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चुनाव की तारीख के ऐलान को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने एमपी में 29 की 29 सीटों पर जीत का दावा किया. सीएम ने कहा कि अबकी बार 400 के पार... पीएम मोदी के नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं.
सीएम यादव ने आगे कहा कि ऐसा माहौल बन गया है कि विपक्षी ज्यादा परेशान हैं. लगातार एक के बाद एक कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. CM ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी में आने वालों की लाइन इतनी लंबी हो गई है कि हमें निवदेन करना पड़ा रहा आराम से रहो.
वीडी शर्मा ने कसा तंज
इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आचार संहिता के संकेत मिले हैं. भाजपा सिर्फ चुनाव डिक्लेयर होने पर चुनाव नहीं लड़ती. हर बूथ पर एक चुनाव जीतते ही दूसरे चुनाव की तैयारी शुरू कर देते हैं. हमारा प्रत्याशी कमल का फूल होता है और हम कमल के फूल के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरते हैं. इस बार प्रदेश में 29 की 29 सीटें जीतेंगे. हर बूथ को जीतने के संकल्प के साथ बीजेपी मैदान में उतर रही है.
कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला जारी
दूसरी ओर आज कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं का सिलसिला जारी है. चुनाव से पहले कांग्रेस को मालवा क्षेत्र में बड़ा झटका लगा है. हजारों समर्थकों समेत महू से पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार भाजपा में शामिल हो गए हैं. हजारों समर्थकों सहित महू से पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार ने बीजेपी सदस्यता ले ही. इसके अलावा इंदौर से पंकज संघवी के साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हुए. सभी को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सदस्यता दिलाई. इस दौरान नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और न्यू जॉइनिंग प्रभारी नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे.
फिर साथ आई कैलाश और पंकज संघवी की जोड़ी
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारा परिवार लगातार बढ़ रहा है. पूरे देश में सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में ही बीजेपी का परिवार बढ़ रहा है. जमीन से जुड़े ऐसे नेताओं के बिना हमें खटकता था. क्षेत्र के विकास के लिए जो भी आप लोग कहेंगे वो हमारी सरकार करेगी. कैलाश और पंकज संघवी की जोड़ी एक बार फिर साथ आई है. केवल बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जो सामान्य कार्यकर्ता को ऊपर उठाकर सीएम और पीएम बना सकती है. सच्चे अर्थों में लोकतंत्र को जीवंत रखने का मादा है तो वो केवल बीजेपी में है
साभार