ऋचा घोष ने वर्ल्ड कप में किया बड़ा कारनामा, इस मामले में कर ली दो दिग्गजों की बराबरी

महिला वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 12 सिक्स लगाए।

Nov 3, 2025 - 11:07
 0  7
ऋचा घोष ने वर्ल्ड कप में किया बड़ा कारनामा, इस मामले में कर ली दो दिग्गजों की बराबरी

महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भी अपने नाम किया। भारत ने फाइनल मैच में 50 ओवर बैटिंग करने के बाद 298 रन बनाए थे। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष ने अहम भूमिका निभाई। फाइनल मैच में ऋचा ने 24 गेंदों में 34 रन की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 3 चौके और दो सिक्स लगाए। इन दो सिक्स के साथ ही ऋचा ने इस वर्ल्ड कप में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में ऋचा घोष ने लगाए 12 सिक्स

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में ऋचा घोष ने कुल 12 सिक्स लगाए। इसके साथ ही उन्होंने एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में उन्होंने डिएंड्रा डॉटिन और लिजेल ली की बराबरी कर ली है। दोनों ने वर्ल्ड कप के एक एडिशन में 12 सिक्स लगाए थे। वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन ने ये कारनामा 2013 वर्ल्ड कप में किया था। वहीं लिजेल ने 2017 में इस उपलब्धि को अपने नाम की थी। 2017 वूमेंस वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर ने 11 सिक्स लगाए थे।

वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालीं बैटर

12 छक्के – ऋचा घोष (2025)

12 छक्के – डिएंड्रा डॉटिन (2013)

12 छक्के – लिजेल ली (2017)

11 छक्के – हरमनप्रीत कौर (2017)

10 छक्के – नादिन डी क्लर्क (2025)

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज

2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो वहां सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में ऋचा घोष का नाम टॉप पर है। वहीं दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की नादिने डी क्लार्क का नाम है। उन्होंने इस साल 9 मैचों में 10 छक्के लगाए थे। स्मृति मंधाना का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। भारत की इस स्टार खिलाड़ी ने 2025 वर्ल्ड कप में 9 मैचों में 9 सिक्स लगाए। ऑस्ट्रेलिया की फोएब लिचफील्ड और साउथ अफ्रीका की लौरा वूल्वार्ट के बल्ले से इस वर्ल्ड कप में 7-7 छक्के आए हैं।

IND-W vs SA-W: फाइनल मैच का हाल

फाइनल मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 299 रन का टारगेट रखा था। भारत की तरफ इस मैच में शैफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए तो वहीं दीप्ति शर्मा ने 58 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अफ्रीकी कप्तान लौरा वूल्वार्ट ने इस मैच में 101 रन की शतकीय पारी जरूर खेली, लेकिन उनकी ये पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

साभार