ऋषभ पंत ने आईसीसी रैंकिंग में रच दिया इतिहास, ये काम तो एमएस धोनी भी नहीं कर पाए

लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों शतक लगाने के बाद ऋषभ पंत को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। वे अब उस मुकाम पर पहुंच गए हैं, जहां भारत का कोई विकेट कीपर नहीं पहुंच पाया है।

Jun 25, 2025 - 11:36
 0  9
ऋषभ पंत ने आईसीसी रैंकिंग में रच दिया इतिहास, ये काम तो एमएस धोनी भी नहीं कर पाए

भारतीय क्रिकेट टीम भले ही इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट 5 विकेट से हार गई हो, लेकिन ऋषभ पंत का जलवा बरकरार है। उन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया। हालांकि वे अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए। इस बीच आईसीसी की ओर से टेस्ट रैंकिंग भी जारी कर दी गई है। इसमें भी पंत ने छलांग मारी है। खास बात ये है कि ऋषभ पंत ने इस बार की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जो काम किया है, वो एमएस धोनी भी नहीं कर पाए। 

लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में पंत ने लगाया शतक

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में ऋषभ पंत ने 178 बॉल पर 134 रन बनाए। इसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। हालांकि इसके बाद भी पंत का पेट नहीं भरा और दूसरी पारी में फिर से उन्होंने रन बनाए। मैच की दूसरी पारी में पंत ने 140 बॉल पर 118 रन बनाए। इसमें 15 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। पंत भारत के ऐसे सातवें बल्लेबाज भी बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने का काम किया है। 

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पंत को मिला एक स्थान का फायदा

इन्हीं दो शतकों की मदद से पंत ने आईसीसी रैंकिंग में भी जलवा काटा हुआ है। ऋषभ पंत इस मैच से पहले तक आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर आठ पर थे, जहां से उन्हें एक स्थान का फायदा मिला है और वे अब नंबर सात पर पहुंच गए हैं। इस मैच से पहले तक ऋषभ पंत की रेटिंग 739 की थी, जो अब बढ़कर 800 हो गई है। हो सकता है कि बचे हुए चार टेस्ट में पंत और भी कुछ बड़ी पारियां खेलें, इससे उन्हें और फायदा होगा। 

एमएस धोनी से काफी आगे निकले ऋषभ पंत

इस बीच ऋषभ पंत भारत के पहले ऐसे विकेट कीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में 800 की रेटिंग हासिल की है। इससे पहले भारत का कोई भी विकेट कीपर ऐसा काम नहीं कर पाया है। एमएस धोनी ने भी अपने टेस्ट करियर के दौरान 800 की रेटिंग कभी हासिल नहीं कर पाई थी, लेकिन पंत ने ऐसा कमाल कर दिखाया है। अब पंत यहां से जितना भी आगे जाएंगे, नए रिकॉर्ड बनते चले जाएंगे। उनकी बेस्ट रैंंकिंग 19 ही रही है, वहीं अगर रेटिंग की बात की जाए तो वे अपने करियर में 661 तक की रेटिंग हासिल कर पाए थे। एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में छह शतक लगाने का काम किया था, जो रिकॉर्ड पिछले ही मैच में ऋषभ पंत ने ध्वस्त कर दिया है। 

साभार