एशिया कप में भारत से मिली हार के बाद अब बिलबिलाया पाकिस्तानी गेंदबाज, बोले- कोई माफी नहीं

पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जीत लिया है। इस बीच मैच के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ बुरे फंस गए।

Nov 12, 2025 - 11:12
 0  5
एशिया कप में भारत से मिली हार के बाद अब बिलबिलाया पाकिस्तानी गेंदबाज, बोले- कोई माफी नहीं

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो गया है। पहला मैच पाकिस्तानी टीम ने अपने नाम कर लिया है। हालांकि पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 299 रन बना दिए थे, लेकिन इसके बाद भी जीत के लिए उसे आखिरी ओवर तक जद्दोजहद करनी पड़ी। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की इस जीत की बड़ी भूमिका रही। मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए जब उनसे भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप के मैच के बारे में पूछ गया तो वे बिलबिला उठे और काफी गुस्से में नजर आए। 

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे 299 रन

पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 299 रन बना दिए थे। सलमान अली आगा ने 87 बॉल पर 105 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके बाद जब श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हुई तो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने श्रीलंका को शुरुआती झटके दे दिए। जब श्रीलंका के पहले चार विकेट गिरे थे, जब सभी चार विकेट हारिस रऊफ ने ही लिए थे। उन्होंने दस ओवर में 61 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान ने 6 रन से मामूली अंतर से मैच को अपने नाम किया। 

भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर बोले हारिस रऊफ

इस बीच मैच के बाद जब हारिस रऊफ से एशिया कप के भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल मैच की बात की गई तो उन्होंने अपना दुखड़ा रोना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि वे इंसान हैं और उनसे रोबोट जैसे प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है। पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच के बाद मीडिया ने हारिस रऊफ की दुखती रग पर हाथ रख दिया। उनसे पूछा गया कि एशिया कप में जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया तब उन्हें क्या हो गया था। टीम का और खुद रऊफ का प्रदर्शन इतना खराब क्यों रहा। इस पर उन्होंने कहा कि उनके लिए कोई माफी नहीं होती है। हम रोबोट नहीं, इंसान हैं और किसी के भी कोई दिन बुरा हो सकता है। 

एशिया कप फाइनल में हारिस रऊफ की हुई थी जमकर पिटाई

हारिस रऊफ ने दौरान ज्ञान की बात करते हुए कहा कि किसी का कोई दिन खराब हो सकता है, लेकिन अहम बात ये है कि आप हिम्मत ना हारें। आगे उन्होंने कहा कि वे अपनी काबिलियत पर भरोसा करते हैं और जो भी गलतियां हुई हैं, उनसे सीखने की कोशिश करते है। बोले कि दस में से एक में खिलाड़ी का प्रदर्शन खराब हो सकता है, लेकिन उस एक मैच को ही याद रखा जाता है। आपको बता दें कि जब एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था, तब हारिस रऊफ ने 304 ओवर में 50 रन खर्च कर दिए थे, इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। 

साभार