कितने बजे से शुरू होगा IND vs PAK मुकाबला, जानें टॉस का भी समय और दोनों का फुल स्क्वाड
भारतीय क्रिकेट टीम टी20 एशिया कप 2025 में अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। पहले मैच में भारत ने यूएई को 9 विकेट से पटखनी दी थी।
भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में क्रिकेट बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है और जब भी दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबला होता है, तो मैदान में तनाव और उत्साह अपने चरम पर होता है और फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित होते हैं। अब एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को महामुकाबला खेला जाएगा। इसमें भारतीय टीम की निगाहें जीत दर्ज करने पर होंगी। आइए जानते हैं। दोनों टीमों के बीच ये मैच कितने बजे से शुरू होगा।
शाम 8:00 बजे से शुरू होगा IND vs PAK मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में मुकाबला 14 सितंबर को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 8:00 बजे से शुरू होगा। वहीं इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले शाम 7:30 बजे होगा। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। वहीं पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान अली आगा हैं।
भारतीय ने टीम ने अपने पहले मुकाबले में यूएई को चटाई धूल
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत में ही यूएई की टीम को 9 विकेट से शिकस्त दी है और धमाकेदार आगाज किया है। अब पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की निगाहें जीत दर्ज करने पर होंगी। भारतीय क्रिकेट टीम के पास सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। वहीं गेंदबाजी आक्रमण में टीम के पास जसप्रीत बुमराह जैसा हीरा मौजूद है। उनका साथ देने के लिए टीम में अर्शदीप सिंह भी शामिल हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने हाल ही में ट्राई सीरीज 2025 का खिताब जीता था और उसके प्लेयर्स अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में कांटेदार मुकाबला होने की उम्मीद है।
एशिया कप 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
रिजर्व प्लेयर: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल।
पाकिस्तानी टीम: साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम
साभार