किसी के स्वागत में आपने ऐसी भीड़ देखी है क्या? मुंबई में समंदर किनारे विश्वविजेताओं के लिए उमड़ पड़े लाखों फैंस
भारतीय टीम के लिए 29 जून 2024 की तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई. लेकिन 4 जुलाई का दिन भी सालों तक याद रखा जाएगा. टीम इंडिया ट्रॉफी लेकर दिल्ली में लैंड की तो जोरदार स्वागत देखने को मिला. वहीं, मुंबई में भारतीय टीम के विमान को वाटर कैनन सैल्यूट मिला
भारतीय टीम के लिए 29 जून 2024 की तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई. लेकिन 4 जुलाई का दिन भी सालों तक याद रखा जाएगा. टीम इंडिया ट्रॉफी लेकर दिल्ली में लैंड की तो जोरदार स्वागत देखने को मिला. वहीं, जब टीम इंडिया जब मुंबई पहुंची तो यहां अलग ही नजारा दिखा. 5 बजते ही लाखों फैंस मुंबई के मरीन ड्राइव पर पहुंच गए और वानखेड़े स्टेडियम भी खचाखच भरा नजर आया. भारतीय टीम का एयरपोर्ट पर भी जोरदार स्वागत देखने को मिला.
टीम इंडिया को वाटर कैनन सैल्यूट
टीम इंडिया ने मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड किया वैसे ही टीम इंडिया के विमान को वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया. इसके बाद जब भारतीय टीम विमान से उतरी तो दिल्ली की तरह मुंबई में भी भारतीय टीम का भव्य स्वागत हुआ. प्लेयर्स इस लम्हें का लुत्फ उठाते नजर आए. मुंबई एयरपोर्ट पर टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी हार्दिक पांड्या को नजर आई. एयरपोर्ट से विक्ट्री परेड के लिए भारतीय टीम कुछ देर में मरीन ड्राइव पर पहुंच चुकी है.
17 साल पुरानी यादें होंगी ताजा
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब 17 साल बाद जीता है. 2007 में धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एक ओपन बस विक्ट्री परेड की थी. उस दौरान मुंबई के लोग जीत जश्न के लिए सड़कों पर उतर आए थे. अब एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा के घर जनसैलाब उमड़ चुका है. रोड शो करने के बाद भारतीय टीम वानखेड़े में भी जश्न मनाएगी.
Water canon salute to team india flight at Mumbai airport . pic.twitter.com/uzOvyZzxyx — Sahil Joshi (@sahiljoshii) July 4, 2024
#WATCH | Mumbai: Cricket fans gathered at Marine Drive make way for an ambulance to pass through the crowd.
Team India - the #T20WorldCup2024 champions - will have a victory parade here shortly. pic.twitter.com/WvTN7z1J7z — ANI (@ANI) July 4, 2024
मोदी से हुई मुलाकात
3 दिन फंसे रहने के बाद 3 जुलाई को टीम इंडिया बारबडोस से रवाना हुई थी. 4 जुलाई को सुबह 6 बजे भारतीय टीम के विमान ने दिल्ली में लैंडिंग की. जिसके बाद टीम इंडिया का जोरदार स्वागत देखने को मिला. दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय टीम मुंबई में फैंस के साथ जीत का जश्न मनाने के लिए मुंबई रवाना हुई. दिल्ली में रोहित, सूर्या, कोहली सभी भांगड़ा करते दिखे थे.
साभार