कृषि मंत्री कमल पटेल ने इस नेता पर किया 100 करोड़ रुपये की मानहानि का केस, जानें पूरा मामला

कृषि मंत्री कमल पटेल ने आम आदमी पार्टी के नेता आनंद जाट पर 100 करोड़ रुपये की मानहानि का केस किया है.

Sep 10, 2023 - 13:10
 0  17
कृषि मंत्री कमल पटेल ने इस नेता पर किया 100 करोड़ रुपये की मानहानि का केस, जानें पूरा मामला

 कमल पटेल ने आम आदमी पार्टी के नेता आनंद जाट पर 100 करोड़ रुपये की मानहानि का केस किया. कृषि मंत्री पटेल के आप नेता के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर दिए बयानों और शेयर की गई पोस्ट करने पर हरदा कोर्ट में मानहानि का दावा किया है. बता दें कि आप नेता आनंद जाट ने कृषि मंत्री पटेल के खिलाफ हरदा की निजी होटल में प्रेसवार्ता करते हुए तीन फर्जी कंपनी चलने का खुलासा किया था. 

आप नेता ने मंत्री पटेल पर लगाया आरोप

प्रेस कांफ्रेस के दौरान आप नेता आनंद जाट मंत्री कमल पटेल पर लगाते रहे. मंत्री पटेल ने व्यवहार न्यायालय हरदा में मानहानि की क्षतिपूर्ति राशि 100 करोड़ का केस दायर किया है. मंत्री पटेल ने मीडिया को दिए गए बयानों में मानहानि का केस करने का कह चुके थे. इस संबंध में जिला एवं सत्र न्यायालय हरदा ने मंत्री पटेल द्वारा जारी वाद को लेकर आप नेता आनंद जाट को नोटिस जारी किया था.

आप नेता आनंद जाट ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया है कि, केंद्र सरकार फर्जी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. लेकिन मध्य प्रदेश के कृषिमंत्री कमल पटेल के परिवार के द्वारा फर्जी कंपनियां चलाई जा रही है. फर्जी कंपनियों के माध्यम से दो नंबर के पैसे को एक नंबर में करने का काम करें जिस स्थान पर कंपनी संचालित का दस्तावेज में दर्ज है लेकिन उस स्थान पर किसी भी प्रकार से कोई कंपनी संचालित नहीं होती है.

जानें पूरा मामला

बता दें कि आप नेता मंत्री पटेल पर आए दिन सोशल मीडिया के जरिए आरोप लगा रहे थे. इसके लिए मंत्री पटेल ने एडवोकेट के जरिए मानहानि न करने व माफी मांगने के लिए सूचना पत्र भी भेजा था.उसके बाद भी आप नेता आनंद जाट आरोप लगाते रहे. वहीं अब मंत्री पटेल ने व्यवहार न्यायालय हरदा में मानहानि की क्षतिपूर्ति राशि 100 करोड़ का केस दायर किया है.