यशस्वी जायसवाल ने रणजी ट्रॉफी में बरपाया कहर, शतक पूरा कर हासिल किया नया मुकाम

यशस्वी जायसवाल ने रणजी ट्रॉफी 2025 में राजस्थान के खिलाफ मैच में शानदार शतक लगाया है। इस मैच में उन्होंने 120 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की।

Nov 4, 2025 - 12:20
 0  11
यशस्वी जायसवाल ने रणजी ट्रॉफी में बरपाया कहर, शतक पूरा कर हासिल किया नया मुकाम

टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल लगभग 10 महीने के बाद मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे। राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की और अपना शतक पूरा किया। यह रणजी ट्रॉफी में जायसवाल के लिए पांचवां शतक था। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक और उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस दौरान रणजी ट्रॉफी में 1000 रन पूरे किए। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में यशस्वी जायसवाल ने मुंबई की दूसरी पारी में शतक जड़ा। राजस्थान की टीम ने अपनी पहली पारी 617/7 का विशाल स्कोर बनाने के बाद घोषित की थी। जवाब में मुंबई ने पहली पारी में 254 रन बनाए थे।

यशस्वी जायसवाल ने शतक और दीपक हुड्डा ने लगाया दोहरा शतक

दूसरी पारी में मुंबई के लिए ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल ने मैच के चौथे दिन 120 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक जायसवाल अर्धशतक पूरा कर चुके थे। इस मुकाबले की पहली पारी में वह 67 रन बनाकर आउट हुए थे। इस मैच में राजस्थान के लिए दीपक हुड्डा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 248 रनों की पारी खेली। वहीं कार्तिक शर्मा ने 139 रनों का योगदान दिया। सचिन यादव ने 92 रन बनाए थे। यशस्वी दूसरी पारी में शतक जड़कर मुंबई को हार से बचाने में कामयाब रहे। अंत में ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।

रणजी ट्रॉफी में जायसवाल ने पूरे किए 1000 रन

यशस्वी ने 156 रनों की इस पारी के दौरान रणजी ट्रॉफी में 1000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया। जायसवाल के लिए यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका 17वां शतक है। वह टेस्ट और रणजी दोनों में 5-5 शतक लगाने चुके हैं। 2-2 शतक उन्होंने रेस्ट ऑफ इंडिया और वेस्ट जोन के लिए लगाए हैं, जबकि वह इंडिया ए के लिए भी एक शतक जड़ चुके हैं। रणजी ट्रॉफी की बात करें तो वहां उन्होंने 11 मैचों की 21 पारियों में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

वनडे सीरीज में जायसवाल को नहीं मिला था खेलने का मौका

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि, वे बैकअप ओपनर थे ऐसे में उन्हें उस सीरीज में उनको मौका नहीं मिला था। वहीं इससे पहले वह वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। वहां उन्होंने दोनों टेस्ट मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की थी। अब वह साउथ अफ्रीका सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

साभार