राजकोट में फिर टूटा 'BAZBALL' का घमंड, भारत ने टेस्ट क्रिकेट में दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत

राजकोट टेस्ट में एक बार फिर 'BAZBALL' का दम निकल गया है. 557 रनों का टारगेट चेज करते हुए इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 122 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत ने इस तरह राजकोट में 434 रनों के बड़े अंतर से टेस्ट मैच जीतते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. यह भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है.

Feb 18, 2024 - 12:10
 0  9
राजकोट में फिर टूटा 'BAZBALL' का घमंड, भारत ने टेस्ट क्रिकेट में दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत

राजकोट टेस्ट में एक बार फिर 'BAZBALL' का दम निकल गया है. तीसरे टेस्ट में 557 रनों का टारगेट चेज करते हुए इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 122 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत ने इस तरह राजकोट में 434 रनों के बड़े अंतर से टेस्ट मैच जीतते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. यह भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. भारत की इससे पहले रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत 372 रन की थी जो उसने 2021 में मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल की थी. इंग्लैंड के खिलाफ यह किसी भी टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. भारतीय धरती पर रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत का भी रिकॉर्ड है. भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में चार दिनों के अंदर ही पटखनी दे दी. चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा. 

भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत (रनों के हिसाब से)

434 बनाम इंग्लैंड, राजकोट 2024

372 बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई 2021

337 बनाम साउथ अफ्रीका, दिल्ली 2015

321 बनाम न्यूजीलैंड, इंदौर 2016

320 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली 2008

राजकोट में फिर टूटा 'BAZBALL' का घमंड

हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हराया था. हालांकि विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपने आक्रामक तेवर दिखाए और 'BAZBALL' की चुनौती को ध्वस्त कर दिया. दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराया था. राजकोट में भारतीय टीम ने और भी आक्रामक अंदाज में क्रिकेट खेला और इंग्लैंड पर 434 रनों से जीत दर्ज कर ली. 557 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 122 रन पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 41 रन देकर पांच विकेट लिए. कुलदीप यादव ने दो जबकि जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिए.  

इंग्लैंड के सामने था 557 रन का मुश्किल लक्ष्य

इससे पहले 126 रनों की अहम बढ़त के साथ बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित की. पहली पारी में 126 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत में इस तरह से इंग्लैंड के सामने 557 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा. भारत की तरफ से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 214, शुभमन गिल ने 91 और सरफराज खान ने नाबाद 68 रन बनाए. इंग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर सिमट गई थी, जबकि भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे

साभार