वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को झटका, स्टार खिलाड़ी अचानक बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 अक्टूबर को महिला वनडे विश्व कप का सेमीफाइनल खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम की धाकड़ सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। टीम इंडिया के लिए ये एक बड़ा झटका है।

Oct 27, 2025 - 12:17
 0  7
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को झटका, स्टार खिलाड़ी अचानक बाहर

भारतीय टीम महिला वनडे विश्व कप में अब तक ठीकठाक खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की कर चुकी है। अब उसे खिताब जीतने से पहले दो और मुकाबले अपने नाम करने हैं। इस बीच सेमीफाइनल अब करीब है, लेकिन भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम की स्टार खिलाड़ी बाहर हो गई है। जरूर इस झटके से उबरना काफी मुश्किल होने वाला है। 

प्रतिका रावल पूरे विश्व कप से बाहर

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। हालांकि इसके बाद और सेमीफाइनल से पहले उसे बांग्लादेश से भी एक मैच खेलना था। ये मैच तो बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया, लेकिन टीम इंडिया की धाकड़ सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल चोटिल जरूर हो गईं। बारिश से बाधित इस मैच में प्रतिका बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रही थीं, तभी उन्हें चोट लगी और वे मैदान से बाहर चली गईं। इसके बाद वे वापसी नहीं कर पाईं। हालांकि तभी लग रहा था कि प्रतिका वापस अगला मैच खेल पाएंगी कि नहीं, इसको लेकर सस्पेंस था। 

30 अक्टूबर को भारत को खेलना है सेमीफाइनल

अब पता चला है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला प्रतिका रावल नहीं खेल पाएंगी। उनके टखने में चोट लगी है। इस बात की भी संभावना काफी कम है कि अगर भारतीय टीम फाइनल तक का सफर तय करती है तो वहां वे भी खेल पाएंगी। यानी प्रतिका के लिए एक तरह से ये विश्व कप खत्म सा हो गया है। अब टीम इंडिया खिताब की ओर अपना एक और कदम 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलती हुई नजर आएगी। जब भारत बनाम बांग्लादेश मैच खत्म हो गया था, उसके बाद प्रतिका रावल का स्कैन किया गया, जिसमें पता चला कि प्रतिका की चोट काफी गंभीर है और वे अगला मुकाबला किसी भी हालत में नहीं खेल पाएंगी। 

पहचान

प्रतिका रावल को अभी अपना इंटरनेशनल डेब्यू किए, ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, लेकिन इस छोटे से वक्त में ही उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर नई पहचान बनाई है। साल 2024 दिसंबर में ही उनका डेब्यू हुआ था। वे वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाली खिलाड़ी भी इसी वक्त में बनी हैं। जल्द ही वे एक कैलेंडर साल में एक हजार रन बनाने वाली खिलाड़ी भी बनने वाली हैं

साभार