संजू सैमसन जा रहे हैं सीएसके! बनेंगे एमएस धोनी के उत्तराधिकारी

संजू सैमसन क्या आईपीएल में अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर सीएसके जाने वाले हैं। इसको लेकर इस वक्त अटकलों का बाजार गर्म है।

Jul 1, 2025 - 14:28
 0  13
संजू सैमसन जा रहे हैं सीएसके! बनेंगे एमएस धोनी के उत्तराधिकारी

आईपीएल इतिहास के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक एमएस धोनी का रिप्लसमेंट क्या चेन्नई सुपरकिंग्स को मिल गया है। खबरें तो इसी तरह की आ रही हैं। हालांकि अभी तक इनकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि अब कुछ और खबरें निकलकर सामने आ रही हैं, जिनसे ये पता चलता है कि कुछ ना कुछ तो चल रहा है, लेकिन क्या है, इसका अभी खुलासा होना बाकी है। 

राजस्थान रॉयल्स से सीएसके जा सकते हैं संजू सैमसन

पिछले कुछ वक्त से चर्चा इस बात की हो रही है कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन सीएसके में जा सकते हैं। जैसा कि हमने पहले ही कहा कि इसकी अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अब क्रिकबज के हवाले से पता चला है कि धुआं यूं ही नहीं है, भीतर ही भीतर कवायद चल रही है। रिपोर्ट में सीएसके के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि इस मामले को लेकर राजस्थान रॉयल्स से अभी कोई बात नहीं की गई है। लेकिन इतना जरूर है कि संजू के नाम पर सीएसके में विचार हो रहा है। संजू सैमसन की खास बात ये है कि वे भारतीय बल्लेबाज हैं, जो कीपिंग और ओपनिंग दोनों भूमिकाएं अदा कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें सीएसके में लाने पर जरूर विचार किया जा सकता है। 

संजू सैमसन को ट्रेड किया तो किसी छोड़ेगी सीएसके की टीम

खबर है कि अगर बात आगे बढ़ी तो संजू सैमसन को लेकर सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच खिलाड़ी की अदला बदली हो सकती है। लेकिन संजू सैमसन के बदले चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अपने किस खिलाड़ी को राजस्थान भेजेगी, इसको लेकर भी मामला फंसा हुआ है। संजू सैमसन को पिछले सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन किया था और उन पर 18 करोड़ रुपये खर्च किए थे। रिपोर्ट की मानें तो संजू सैमसन की जगह रुतुराज गायकवाड को ट्रेड किया जा सकता है। गायकवाड को भी सीएसके ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। लेकिन ये सब अभी कयासबाजी है। इसकी कोई भी पुष्टि किसी भी स्तर से नहीं हुई है। 

कई और टीमें भी संजू सैमसन को लेना चाहती हैं

इस बीच खबर ये भी है कि केवल सीएसके ही नहीं, कुछ और टीमें भी संजू सैमसन को अपने पाले में करने की इच्छुक हैं। उनकी खूबियों को देखते हुए वे किसी भी टीम की पसंद हो सकते हैं। लेकिन संजू सैमसन का किसी दूसरी टीम में जाना और उसके बदले किसी दूसरे खिलाड़ी का आना इतना भी आसान नहीं है। इसके लिए टीमों के मैनेजमेंट के बीच काफी लंबी चर्चा होगी, कई मुद्दों पर बात की जाएगी, उसके बाद ही इस पर आखिरी फैसला लिया जाएगा। हालांकि आईपीएल के अगले सीजन में अभी काफी वक्त है, इसलिए जल्दबाजी कुछ नहीं है। टीमें सोच समझकर फैसला लेंगी। लेकिन इस वक्त ये मामला सुर्खियों में तो बना ही हुआ है।

साभार