स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता : कॉर्पोरेट ग्रुप में डॉ रज़ा जबकि इंटर क्लब में एनसीसीसी रेड जीते
स्थानीय ओल्ड केम्पीयन खेल मैदान पर स्पोर्ट्स एज और विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के सयुंक्त तत्वाधान में स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज इंटर क्लब ग्रुप में एनसीसीसी रेड और अकीरा क्रिकेट अकादमी के मध्य मैच खेला गया जिसमें अकेला का बेटा जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 18 ओवर में 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अकीरा क्रिकेट अकादमी की तरफ से शासन भदोरिया ने 36 रन, मनीष सिंह ने 29 रन, सर्वग्य पाठक और संजय मानिक ने 14-14 रनों का योगदान दिया। एनसीसीसी रेड की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए प्रियांशु शुक्ला ने चार विकेट आकाश सिंह ने दो विकेट जबकि अथर्व, प्रखर और अभिराज ने एक-एक विकेट लिया। जो अभी पारी खेलने उतरी है एनसीसीसी रेड की टीम ने 11.2 ओवर में दो विकेट खोकर 133 रन बनाकर यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। एनसीसीसी रेड का की तरफ से गौतम रघुवंशी ने 41 रन, अथर्व ने 39 रन जबकि अभिराज खरे ने 33 रन बनाए। प्रियांशु शुक्ला को चंद्र गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया उन्हें बीडीसीए उपाध्यक्ष डॉ सुशील सिंह ठाकुर और वरिष्ठ क्रिकेटर हेमंत सूदन ने पुरस्कृत किया वही आज कॉर्पोरेट वर्ग में स्पोर्ट्स एज और डॉ रज़ा इलेवन के बीच मैच खेला गया जिसमें डॉ रज़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डॉ रज़ा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 8 विकेट पर 1138 रन बनाएं जिसमें शिवम कार्तिक ने 58 रन, रिजवान ने 22 रन और मोहित ने 12 रन का योगदान दिया। स्पोर्ट्स एज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गौरव ने तीन विक्रम सिंह ने दो विकेट जबकि अतुल और लक्ष्मण ने 1-1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी स्पोर्ट्स एज की टीम 15.1 ओवर में 73 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और यह मैच 65 रन से हार गई। डॉ रज़ा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अलीजर खान ने 3, वकार ने 2 और शिवा, सरोश, आमिर दुबई ने 1-1 विकेट लिया। अलीजर खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आज के मैच कॉर्पोरेट ग्रुप लेबवीक लेब्स विरुद्ध एनडीआईपीएल
इंटर क्लब ग्रुप बिल्ड अप क्रिकेट अकादमी विरुद्ध एनसीसीसी रेड निवेदक :योगेन्द्र व्यास
आयोजन सचिव
स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ भोपाल