10 दिन बाद बदलेगी ऑरेंज कैप? खत्म हो जाएगी सूर्या की बादशाहत, जानें किसके सिर सजेगा ताज

विराट कोहली IPL 2025 में आज एक्शन में होंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कोहली बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। हालांकि, KKR के गेंदबाजों की कोशिश कोहली के रनों पर अंकुश लगाने की होगी।

May 17, 2025 - 12:03
 0  6
10 दिन बाद बदलेगी ऑरेंज कैप? खत्म हो जाएगी सूर्या की बादशाहत, जानें किसके सिर सजेगा ताज

IPL 2025 में करीब दस दिन के ब्रेक के बाद अब फिर से मैदान पर वही पुराना रोमांच लौटने वाला है। साथ ही ऑरेंज कैप की जंग भी दिलचस्प मोड़ लेने वाली है। मुंबई इंडियंस के सूर्या कुमार यादव अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाकर इस सीजन ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं। सूर्या ने 6 मई से ही ऑरेंज कैप अपने पास रखी हुई है, लेकिन अब उनकी बादशाहत पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। और वो भी किसी और से नहीं, बल्कि 'किंग' विराट कोहली से। 

दरअसल, विराट कोहली इस सीजन गजब की फॉर्म में हैं। अब तक खेले गए 11 मैचों में उन्होंने 500+ रन बनाए हैं और सूर्या के पीछे छोड़ने के बेहद करीब हैं। आरसीबी का मुकाबला आज केकेआर से है और जिस तरह कोहली ने इस मैदान पर पहले प्रदर्शन किया है, उनके बल्ले से बड़ी पारी की पूरी उम्मीद है। कोहली आज के मैच में 6 रन बनाते ही IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और सूर्या को दूसरे पायदान पर धकेल देंगे।

सूर्या ने अब तक बनाए इतने रन

सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन अब तक 12 पारियों में 510 रन बनाए हैं। वही, कोहली के नाम 11 मैचों में 505 रन दर्ज हैं। यानी कोहली आज ही इस अंतर को खत्म कर ऑरेंज कैप अपने नाम कर सकते हैं। इस सीजन विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे पायदान पर हैं। कोहली से आगे सिर्फ गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल हैं। सुदर्शन 509 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। वहीं, गिल 508 रनों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। कोहली के पास आज 3 खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए नंबर-1 बनने का मौका है।

IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव - 510

साई सुदर्शन - 509

शुभमन गिल - 508

विराट कोहली - 505

जोस बटलर - 500

यशस्वी जायसवाल- 473

सूर्या, सुदर्शन गिल और कोहली के अलावा ऑरेंज कैप की रेस में और भी दावेदार हैं, जिनमें गुजरात टाइटंस के जोस बटलर और राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल है। बटलर 500 रन बना चुके हैं और जायसवाल इस आंकड़े के बेहद करीब है। अब दोनों बल्लेबाज आगे निकलने का मौका तलाश रहे हैं। लेकिन फिलहाल जो सबसे बड़ी टक्कर है, वो सूर्या और कोहली के बीच है। अब देखना होगा कि क्या विराट कोहली आज ही सूर्या की बादशाहत खत्म करते हैं या ये जंग अगले मैच तक खिंचती है।

साभार