17 साल पहले आज ही विराट कोहली ने रखा था इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम, ये 3 कारनामे करके बदली टीम इंडिया की किस्मत

विराट कोहली ने 17 साल पहले आज ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वो महान बल्लेबाजों में से एक हैं और उन्होंने कुछ कारनामे करके भारतीय टीम की किस्मत बदल दी है।

Aug 18, 2025 - 11:27
 0  12
17 साल पहले आज ही विराट कोहली ने रखा था इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम, ये 3 कारनामे करके बदली टीम इंडिया की किस्मत

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। आज का दिन उनके लिए बेहद खास है। कोहली ने 18 अगस्त 2025 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। कोहली इसके बाद सिर्फ वनडे ही नहीं, बल्कि टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के भी सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बन गए। कोहली ने अपने 17 साल के क्रिकेट करियर में टीम इंडिया की सफलता में काफी योगदान दिया है। आइए विराट के 3 कारनामों पर नजर डालते हैं, जिसने टीम इंडिया की किस्मत बदल दी।

1. टेस्ट में बदली भारत की किस्मत

टेस्ट क्रिकेट में आज भारत सबसे खतरनाक टीमों में से एक हैं। इसका पूरा श्रेय विराट कोहली को जाता है। विराट ने जब टीम की कमान संभाली, तो स्थिति कुछ खास नहीं थी। इसके बाद विराट ने खेलने के तरीके को पूरा बदल दिया और टीम की गेंदबाजी पर फोकस किया। इसके अलावा कोहली ने खुद भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया और सामने से टीम को लीड किया। विराट की कप्तानी में 5 गेंदबाजों के खेलने का ट्रेंड शुरू हुआ। वो 68 टेस्ट मैचों में कप्तान रहे और सिर्फ 16 में भारतीय टीम की हार हुई। उनका जीत प्रतिशत 58.82 का रहा।

2. ICC टूर्नामेंट्स में विराट का शानदार प्रदर्शन

विराट कोहली के डेब्यू को 17 साल हो चुके हैं और वो 14 आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं। इसी बीच कोहली टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने वनडे और टी20 वर्ल्ड कप के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में भी अपना दम दिखाया है। वो तीनों टूर्नामेंट में कुल 3834 रन बना चुके हैं। जब से विराट ने डेब्यू किया है, तब से टीम इंडिया 4 आईसीसी ट्रॉफी जीत चुकी है और काफी बार फाइनल-सेमीफाइनल में गई है। उनका प्रदर्शन कुछ इस प्रकार है

वनडे वर्ल्ड कप: 1,795 रन

टी20 वर्ल्ड कप: 1,292 रन

चैंपियंस ट्रॉफी: 747 रन

3. कोहली ने फिटनेस का महत्व बढ़ा दिया

विराट कोहली ने 2012 में खराब IPL सीजन के बाद अपनी फिटनेस में बदलाव करने का फैसला किया। कोहली को स्वास्थ्य का महत्व समझ में आया और उन्होंने अपनी डाइट एवं ट्रेनिंग में बदलाव किया। विराट फिट होने के बाद काफी तेजी से रन लेने लगे और फील्डिंग में भी उन्होंने अलग मानक सेट किए। इसके बाद टीम इंडिया में भी फिटनेस का महत्व बढ़ गया और मौजूदा समय में सभी प्लेयर्स खुद को अच्छे शेप में रखने की कोशिश करते हैं।

साभार