2019 में 2042, 2020 में 1889... 2009 से अब तक किस साल कितने भारतीय किए गए US से डिपोर्ट, विदेश मंत्री ने बता दिया आंकड़ा
अमेरिका से भारतीयों की वापसी को लेकर मचे बवाल पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राज्यसभा में जवाब देते हुए निर्वासित किए गए लोगों के आंकड़े भी सदन के समक्ष रखे. 2009 से अब तक सबसे ज्यादा 2019 में 2042 लोग निर्वासित किए गए थे.
अमेरिका से भारतीयों की वापसी को लेकर संसद में मचे बवाल पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को राज्यसभा में बयान दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि अमेरिका में बिना दस्तावेजों के रह रहे भारतीयों को निर्वासित किए जाने की प्रक्रिया नई नहीं है और यह सभी देशों का दायित्व है कि यदि उनके नागरिक विदेशों में अवैध रूप से रह रहे हैं तो उन्हें वापस ले. बता दें कि अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक सैन्य विमान बुधवार को अमृतसर में उतरा था.
सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी से दुर्व्यवहार न हो: जयशंकर
राज्यसभा में इस संबंध में एक बयान देते हुए जयशंकर ने यह भी कहा, 'हम यह सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका की सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं कि निर्वासित लोगों के साथ दुर्व्यवहार न हो.' उन्होंने कहा, 'यह सभी देशों का दायित्व है कि यदि उनके नागरिक विदेश में अवैध रूप से रह रहे पाए जाते हैं तो वे अपने नागरिकों को वापस लें. यह नीति केवल एक देश पर लागू नहीं है. निर्वासन की प्रक्रिया कोई नई नहीं है, यह कई वर्षों से है.'
2009 से अब तक निर्वासित किए गए लोगों के आंकड़े
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका से अब तक भारत निर्वासित किए गए लोगों के आंकड़े भी सदन के समक्ष रखे. उन्होंने कहा कि साल 2009 में 734, साल 2010 में 799, साल 2011 में 597, साल 2012 में 530 भारतीयों को निर्वासित किया गया. उन्होंने इस संबंध में 2024 तक के आंकड़े साझा किए. उन्होंने कहा, 'हम यह सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका की सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं कि निर्वासित लोगों के साथ दुर्व्यवहार नहीं हो. हमारा ध्यान अवैध प्रवासन उद्योग के खिलाफ मजबूत कार्रवाई पर होना चाहिए.
किस साल कितने भारतीय किए गए US से डिपोर्ट
साल कितने भारतीय किए गए डिपोर्ट
2009 734
2010 799
2011 597
2012 530
2013 550
2014 591
2015 708
2016 1303
2017 1024
2018 1180
2019 2042
2020 1889
2021 805
2022 862
2023 670
2024 1368
2025 104 (अब तक)
ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद पहला निर्वासन
बता दें कि अमेरिका में कथित तौर पर बिना दस्तावेज़ों के रह रहे भारतीयों को निर्वासित किए जाने के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने हंगामा किया. अमेरिकी सेना का एक विमान बुधवार को अमेरिका में कथित तौर पर बिना दस्तावेजों के रह रहे भारतीयों को लेकर अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा था. डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद से ये अमेरिका में रह रहे भारतीयों का पहला निर्वासन है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापक वार्ता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी वाशिंगटन यात्रा से कुछ ही दिन पहले यह कार्रवाई हुई है. निर्वासित लोगों में से 30 पंजाब से, 33-33 हरियाणा और गुजरात से, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से तथा दो चंडीगढ़ से हैं. निर्वासित किये गये लोगों में 19 महिलाएं और चार वर्षीय एक लड़का, पांच व सात वर्षीय दो लड़कियों सहित 13 नाबालिग शामिल हैं.
साभार