2025 की बोर्ड परीक्षा के लिए बांट दिए 2024 की पुस्तिकाएं, जानिए कहा हुआ यह ब्लंडर
छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम की तैयारियों के बीच रायपुर मंडल में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां 2025 की जगह 2024 के प्रश्न पत्र भेज दिए गए.
छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, प्रश्न पत्र भी परीक्षा केंद्रों पर भेजे जा रहे हैं. क्योंकि 1 मार्च से छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. लेकिन इस बीच रायपुर मंडल की तरफ से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां एक समन्वय केंद्र प्रभारी ने 2025 की जगह 2024 के प्रश्न पत्र स्कूलों में भिजवा दिया, वो भी एक दो नहीं बल्कि 1-1 हजार प्रश्न पत्रों का पूरा सेट स्कूलों में भिजवा दिया. हालांकि वक्त रहते ही मामले की जानकारी सामने आ गई, जिसके बाद आनन-फानन में पुराने प्रश्नपत्रों की जगह नए पेपर भिजवाए गए.
पेंड्रा के प्राचार्य ने की गड़बड़ी
दरअसल, मामला पेंड्रा का बताया जा रहा है. जहां मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल पेंड्रा के प्राचार्य जो बोर्ड परीक्षाओं के समन्वय केंद्र प्रभारी भी है. उन्होंने 2025 की उत्तर पुस्तिकाओं की जगह बीते साल यानि 2024 की प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्रों पर भिजवा दी. यह पुस्तिकाएं टीकर हायर सेकेंडरी स्कूल गौरेला, गुरुकुल हायर सेकेंडरी स्कूल गौरेला और सेमरदर्री हायर सेकेंडरी स्कूल मरवाही को भेजी गई थी. सभी स्कूलों को 1-1 हजार कापियां बांटी गई थी. लेकिन जैसे ही पता चला कि यह कापियां 2024 की हैं तो आनन-फानन में कापियां बदलवाई गई.
अगर समय रहते इस गलती का पता नहीं चलता तो यह कापियां छात्रों को भी बंट सकती थी. लेकिन ऐसे में छात्रों के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ हो सकता था. मामले में प्रशासन की तरफ से परीक्षा प्रभारी बनाए गए संयुक्त कलेक्टर जिम्मेदारी तय करने की बात कह रहे हैं, साथ ही यह कह रहे हैं कि इसमे समन्वय प्रभारी एवं केंद्र प्रभारी दोनों को कॉपियां देखकर लेनी एवं देनी चाहिए थी फिर भी प्रशासन इसमें जिम्मेदारी तय करेगा.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां चल रही हैं, 1 मार्च से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी परीक्षाकेंद्रों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. लेकिन इसके बाद भी यह गलती सामने आने के बाद मामले की चर्चा जरूर हो रही है.
साभार