25 साल के खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में किया बड़ा कमाल, इस मामले में विनोद कांबली को छोड़ा पीछे

यश राठौड़ ने जारी रणजी ट्रॉफी सीजन के पहले दो मैचों में शानदार शतक लगाया। उन्होंने नागालैंड के खिलाफ 71 और झारखंड के खिलाफ नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी।

Nov 4, 2025 - 15:05
 0  4
25 साल के खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में किया बड़ा कमाल, इस मामले में विनोद कांबली को छोड़ा पीछे

25 साल के विदर्भ के अनुभवी बल्लेबाज यश राठौड़ इन दिनों घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड में तमिलनाडु के खिलाफ धमाकेदार शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा औसत के साथ रन बनाने के मामले में विनोद कांबली को पीछे छोड़ दिया है। राठौड़ ने रणजी ट्रॉफी सबसे बेहतर फर्स्ट क्लास लिस्ट की सूची में विजय हजारे और विनोद कांबली को पछाड़ा है।

विदर्भ ने तमिलनाडु को हराया

आपको बता दें कि विदर्भ और तमिलनाडु की टीमों के बीच ये मुकाबला कोयंबटूर के श्री रामकृष्ण कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस ग्राउंड में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की टीम प्रदोष रंजन पॉल (113) और बाबा इंद्रजीत (96) की शानदार पारियों के बावजूद 291 रन पर ऑलआउट हो गई। विदर्भ के तेज गेंदबाज नचिकेत भूटे ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 65 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं यश राठौड़ इस मैच में 189 गेंदों में 133 रन बनाकर आउट हुए। ये मैच अंत में ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

दिग्गजों की लिस्ट में यश राठौर ने विनोद कांबली को छोड़ा पीछे

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यश राठौड़ ने अब तक 60 की औसत से 2280 रन बनाए हैं। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत के साथ 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। उन्होंने विजय हजारे (58.38) और विनोद कांबली (59.67) को पीछे छोड़ दिया है। वह 60 या उससे ज्यादा की औसत से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाले 12वें खिलाड़ी भी बने। इस लिस्ट में यश राठौड़ से आगे सरफराज खान, अजय शर्मा जैसे प्लेयर्स का नाम मौजूद है।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं यश राठौड़

मौजूदा फर्स्ट क्लास सीजन में यश राठौड़ ने अब तक 8 पारियों में 101.67 की औसत से 610 रन बनाए हैं। पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में भी उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा था। वहां उन्होंने 10 मैचों में 960 रन बनाए थे। राठौड़ ने दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन मैचों में 324 रन जड़ दिए थे। राठौड़ ने ईरानी कप के एकमात्र मैच में 91 और 5 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने सीजन के पहले दो रणजी ट्रॉफी मैचों में नागालैंड और झारखंड के खिलाफ 71 और 101* रनों की पारी खेली थी।

साभार