30 लाख रुपए में किया बड़ा धमाका, 3 प्लेयर्स ने कम पैसे लेकर भी विरोधियों की खड़ी कर दी खटिया!
आईपीएल 2025 में आयुष महात्रे, दिग्वेश राठी और अश्विनी कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जबकि इन प्लेयर्स की आईपीएल 2025 के लिए सैलरी 30 लाख रुपए ही है।
IPL 2025 अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है, जहां 8 टीमें प्लेऑफ में जाने के लिए जोर आजमाइश कर रही है। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर जैसे प्लेयर्स ने 20 करोड़ रुपए से ज्यादा रकम लेकर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। वहीं कई युवा प्लेयर्स ने 30 लाख रुपए में भी अच्छा खेल दिखाया है। आज हम अपनी रिपोर्ट में जानेंगे उन प्लेयर्स के बारे में, जिनकी आईपीएल 2025 में सैलरी 30 लाख रुपए है और इन प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे आयुष महात्रे
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को आईपीएल 2025 के बीच में उस समय तगड़ा झटका लगा, जब कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोटिल होने की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए। इसके बाद कप्तानी की जिम्मेदारी तो महेंद्र सिंह धोनी को मिल गई, लेकिन उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर सीएसके ने बीच सीजन आयुष महात्रे को 30 लाख रुपए में टीम से जोड़ा। वह आईपीएल 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे।
आरसीबी के खिलाफ मैच में खेली 94 रनों की पारी
इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें बेंच पर नहीं बैठाया, सीधे प्लेइंग इलेवन में जगह दी और ओपनिंग करने का मौका दिया। उन्होंने भी कप्तान धोनी और टीम मैनेजमेंट के भरोसे को नहीं तोड़ा और उम्मीदों पर बिल्कुल खरे उतरे। आरसीबी के खिलाफ मैच में आयुष महात्रे ने दमदार पारी खेली। उन्होंने 48 गेंदों में 94 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। भले ही अपने शतक से 6 रन से चूक गए, लेकिन अच्छे खेल से सभी का दिल जीतने में सफल रहे। मौजूदा सीजन में वह अभी तक चार मैचों में कुल 163 रन बना चुके हैं।
मौजूदा सीजन में ले चुके हैं 12 विकेट
दिग्वेश राठी को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 30 लाख रुपए में खरीदा। इस स्पिनर ने आईपीएल के मौजूदा सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने खेल से सभी को चकित करने में सफल रहे हैं। वह बिल्कुल सुनील नरेन की तरह गेंद को पीछे से छिपाकर लाते हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 11 मैचों में कुल 12 विकेट हासिल किए हैं। उनकी स्पिन गेंदों को पढ़ पाना विरोधी बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर रहा है।
आईपीएल डेब्यू की पहली गेंद पर ही लिया था विकेट
अश्विनी कुमार को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपए में खरीदा था। इसके बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें केकेआर के खिलाफ मैच में मौका दिया। उन्होंने टूर्नामेंट की अपनी पहली ही गेंद पर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट किया। इसके बाद उन्होंने मनीष पांडे, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल के विकेट भी हासिल किए। अपने डेब्यू आईपीएल मैच में ही उन्होंने 4 विकेट लिए। उन्होंने मैच में कई बेहतरीन यॉर्कर गेंद भी फेंकी। अभी तक मौजूदा सीजन में के तीन मैचों में वह 6 विकेट ले चुके हैं।
साभार