77 घंटे में जला यूनियन कार्बाइड का 10 टन जहरीला कचरा, रिपोर्ट के बाद होगा दूसरा ट्रायल

यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाने का पहला चरण पूरा हो चुका है, करीब 77 घंटे में 10 टन जहरीला कचरा जला दिया गया है.

Mar 4, 2025 - 11:17
 0  7
77 घंटे में जला यूनियन कार्बाइड का 10 टन जहरीला कचरा, रिपोर्ट के बाद होगा दूसरा ट्रायल

यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा आखिरकार लंबी जद्दोजहद के बाद जल गया. पीथमपुर की वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी में 77 घंटे में 10 टन यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को जलाने का पहला ट्रायल रन सोमवार को पूरा हो गया, तीन दिन में 337 में 10 टन जहरीला कचरा जला दिया गया है, अब रिपोर्ट आने के बाद दूसरा ट्रॉयल शुरू होगा. इस दौरान सभी सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहे. कचरा जलाने में 40 हजार लीटर डीजल का इस्तेमाल किया गया था, जबकि इसमें चूना और दूसरी सामग्रियां भी इस्तेमाल हुई थी. अब पहले ट्रायल की पूरी रिपोर्ट आने के बाद दूसरा ट्रायल शुरू किया जाएगा. 

39 साल बाद जलाया गया कचरा 

भोपाल गैस त्रासदी को 39 साल बीत चुके हैं, अब कही जाकर यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का यह जहरीला कचरा पीथमपुर की रामकी संयंत्र में जलाया जा रहा है. मध्य प्रदेश पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी के मुताबिक पहले तीन चरणों में 10-10 टन कचरा जलाया जाएगा, उसके बाद धीरे-धीरे इसी तरह से यह प्रक्रिया जारी रहेगी. क्योंकि 337 मीट्रिक टन रासायनिक कचरे का निष्पादन किया जाना है. 

आज दूसरा चरण होगा 

पहले चरण का काम पूरा होने के बाद चार मार्च से दूसरे चरण का ट्रॉयल शुर होगा, जहां 180 किलोग्राम प्रति घंटे की दर से कचरे को जलाया जाएगा, पहले चरण में 135 किलोग्राम प्रति घंटे की दर से कचरा जलाया गया था. इससे पहले 28 फरवरी को इसकी प्रोसेस शुरू हुई थी, जहां 9-9 किलो के पैकेट बनाए गए थे और उसके बाद दोपहर तीन बजे से कचरा जलाना शुरू हुआ था, कचरा जलाने में हर घंटे 600 लीटर डीजल की खपत हो रही है. 

बता दें कि धार जिले के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का जहरीला कचरा जलाने का विरोध भी हो रहा है. ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखी गई है, क्योंकि यह मामला हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कचरा जलाने पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था, ऐस में कचरा जलाने की प्रोसेस शुरू हो चुकी है. 

साभार