8 महीने बाद टीम इंडिया में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मचाएगा कहर
वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है जिसने हाल ही में 8 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी की है.
भारतीय क्रिकेट टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक्शन में नजर आएगी. दोनों टीमों के बीच 22 सितंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 24 सितंबर को खेला जाएगा. तीसरा मुकाबले 27 सितंबर को सौराष्ट्र में होगा. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान किया जा चुका है. वहीं, टीम इंडिया भी जल्द अपने स्क्वॉड का ऐलान करने वाली है. इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है जिसने हाल ही में 8 महीने बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी की है.
8 महीने बाद टीम इंडिया में हुई इस खिलाड़ी की वापसी
टीम इंडिया हाल ही में एशिया कप खेलकर भारत लौटी है. टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था. इस मैच से पहले भारतीय टीम के स्क्वॉड में वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है. वॉशिंगटन सुंदर ने टीम में चोटिल अक्षर पटेल की जगह ली थी. उन्हें फाइनल में प्लेइंग 11 का हिस्सा भी बनाया गया था. वॉशिंगटन सुंदर को 8 महीने बाद भारत के लिए कोई वनडे मैच खेलने का मौका मिला था. हालांकि ना उन्होंने गेंदबाजी की थी और ना ही बल्लेबाजी का मौका मिला था
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मिल सकती है जगह
अक्षर पटेल (Axar Patel) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के पहले 2 मैचों से बाहर रह सकते हैं. अक्षर को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 राउंड के मुकाबले में चोट लग गई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि भारतीय टीम में अभी कोई ऑफ स्पिनर नहीं है और सुंदर ये रोल निभा सकते हैं.