BJP ने इन मंत्रियों और विधायकों के टिकट किए होल्ड, इन सिंधिया समर्थकों पर असमंजस, जानिए समीकरण
बीजेपी में प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट में शिवराज कैबिनेट के 24 मंत्रियों को फिर से टिकट दिया है. लेकिन कुछ मंत्रियों का टिकट होल्ड पर रखा गया है, जानिए इनका समीकरण.
मध्य प्रदेश में चुनाव की घोषणा होते ही बीजेपी ने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी थी, जिसमें सभी सिटिंग विधायकों को टिकट दिया गया. इस लिस्ट में शिवराज कैबिनेट के 24 मंत्री भी शामिल थे, लेकिन 9 मंत्रियों को टिकट नहीं दिया गया, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्री भी शामिल हैं, इसके अलावा जिन मंत्रियों के टिकट होल्ड किए गए हैं, उनमें कई संघ के समर्थक भी हैं, ऐसे में इस बार सियासी कयासों का दौर शुरू हो गया है.
इन मंत्रियों के टिकट होल्ड
विधायक बृजेंद्र सिंह यादव का टिकट भी फाइनल नहीं हुआ है. बृजेंद्र सिंह यादव के परिवार के दिग्गज नेता रहे देशराज यादव के बेटे भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज हैं कि बीजेपी यहां बृजेंद्र सिंह यादव का टिकट काटकर गुना से बीजेपी सांसद केपी यादव को टिकट दे सकती है.
सुरेश धाकड़
शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और सिंधिया समर्थक राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ का टिकट भी होल्ड पर रखा गया है. बताया जा रहा है कि सर्वे में उनकी भी स्थिति सही नहीं है. ऐसे में बीजेपी की अगली सूची में ही इसकी स्थिति क्लीयर हो सकती है.
ओपी एस भदौरिया
वहीं एक और मंत्री और भिंड जिले की मेहगांव सीट से विधायक ओपीएस भदौरिया का टिकट भी फिलहाल होल्ड पर हैं. भदौरिया के टिकट पर भी संशय बना हुआ है, वह भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं. ऐसे में उनके नाम पर भी जल्द ही स्थिति क्लीयर हो सकती है.
माना जा रहा है कि बीजेपी इनमें से कुछ मंत्रियों के टिकट काट भी सकती है. खास बात यह है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को लेकर भी बीजेपी संतुलन बनाकर चल रही है. अब तक उनके कई समर्थकों को टिकट दिया जा चुका है, जबकि जिनकी स्थिति क्लीयर नहीं है उनका टिकट होल्ड पर हैं.