CJI को जान से मारने की धमकी देने वाला भीमसेना नेता गिरफ्तार, बड़े आंदोलन की तैयारी में था आरोपी
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक ने एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के फैसले के विरोध में पोस्ट किया था.
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को जान से मारने की धमकी देने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. भीमसेना के प्रदेश प्रभारी को इस अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया है. उसने फेसबुक और एक्स पर सीजेआई को धमकी दी थी. बता दें कि आरोपी ने 21 अगस्त को एक बड़े आंदोलन की भी योजना बनाई थी.
CJI को जान से मारने की धमकी देने वाला भीमसेना नेता गिरफ्तार
बता दें कि गंज थाना पुलिस ने भीमसेना नेता पंकज अतुलकर को गिरफ्तार किया है. पंकज अतुलकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196(1), 351(3) और 66 तथा आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. युवक को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपी भीमसेना का जिला अध्यक्ष भी है.
जानें पूरा मामला
दरअसल बैतूल में भीमसेना संगठन के प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर ने सोशल मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को कथित तौर पर जान से मार डालने की धमकी देकर सनसनी फैला दी थी. भीमसेना SC-ST वर्ग में सब-कैटिगरी बनाने और आरक्षण में OBC की तरह क्रीमी लेयर लागू करने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध कर रही है और इसी के चलते भीमसेना के प्रदेश प्रभारी ने सीजेआई के लिए आपत्तिजनक बातें लिखी थी.
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट
बता दें कि भीमसेना के प्रदेश प्रभारी बैतूल निवासी युवक पंकज अतुलकर ने अपने फेसबुक और एक्स अकाउंट पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी थी. अतुलकर ने कथित तौर पोस्ट में सीजेआई को जान से मारने तक की बात लिखी थी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के फैसले का भीमसेना सहित कई संगठन विरोध कर रहे हैं. वहीं बैतूल निवासी पंकज अतुलकर यह स्वीकार कर रहे हैं कि पोस्ट उन्हीं द्वारा की गई है और वह सीजेआई का विरोध करते हैं. इस पोस्ट के वायरल होते ही राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया था.
साभार