CM मोहन ने 'ससुराल' से किया दूसरे चरण का सियासी आगाज, विपक्ष पर निशाना साधते हुए बताया पिछला समय
सीएम मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की सीटों पर भी प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने विंध्य अंचल की रीवा सीट से प्रचार की शुरुआत की है.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए भी नामांकन का दौर शुरू हो गया है. सीएम मोहन यादव ने भी रीवा से दूसरे चरण के प्रचार का आगाज कर दिया है. खास बात यह है कि रीवा सीएम मोहन की ससुराल भी है, ऐसे में उन्होंने 30 साल पुराना किस्सा सुनाते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 30 साल पहले रीवा की तस्वीर कुछ और थी और अब कुछ और हो गई है.
भगवान भरोसे थी रीवा की सड़कें
सीएम मोहन ने कहा 'अब के और पहले के मध्य प्रदेश के साक्षी आप भी है और मैं भी हूं. 30 साल पहले मेरा विवाह हुआ और जब मैं रीवा आया तो यहां की सड़कें भगवान भरोसे थी. जब ट्रैन से आते वक्त खिड़की से झांक कर देखा था तो दिखाई देता था कि खाली पड़े खेत और खपड़ेल के मकान ही दिखाई देते थे. मन में पीड़ा होती थी कि इस पर किसकी नजर पड़ी है. यह तो वह धरती है जहां भगवान राम ने वनवास के साढ़े ग्यारह साल गुजारे थे और भगवान राम को आशीष देकर जो धरती धन्य हुई है, लेकिन दुर्भाग्य था की कांग्रेस ने आजादी के बाद इस क्षेत्र की उपेक्षा की थी
बीजेपी ने बदली रीवा की तस्वीर
मुख्यमंत्री ने कहा कि सालों पहले यहां के लोगों की जिंदगी खुशहाल हो सकती थी, लेकिन केवल वोट लेकर सरकार बनाना और सरकार बनाकर मौज मस्ती करना ही कांग्रेस काम था. लेकिन जैसे ही यहां पर भाजपा की सरकार बनी तो पूरा परिदृश्य ही बदल गया, एक छोटी सी तहसील कहा जानें जाना वाला रीवा के लिऐ आज हर कोई होता है कि मेरा मकान रीवा में हो और मेरा संबंध रीवा से हो मेरा नाता रीवा से हो. क्योंकि कांग्रेस के पास विकास करने की इक्षा शक्ति ही नहीं थी, कांग्रेस ने क्षेत्र को गुलाम बनाया हुआ था. लेकिन जो काम 70 साल में नहीं हुआ था वह काम 10 साल में हुआ है.'
सीएम ने कहा 'इस देश के जवानों ने देश की रक्षा करने के लिऐ अपना सबकुछ कुर्बान किया, लेकिन दुर्भाग्य के साथ पाकिस्तान के छोटे से देश के सैनिक हिंदुस्तान के सैनिकों के सिर काट कर ले जाते थे और उससे फुटबॉल खेलते थे. इस देश में बंबई दिल्ली जहां देखो वहां अतंकवादी घटनाएं होती थी. लेकिन कांग्रेस कुछ नहीं करती थी. लेकिन आज पाकिस्तान आंख उठाकर भी नहीं देख पाता है.'
राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर फिर साधा निशाना
सीएम मोहन यादव ने रीवा में भी राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर फिर निशाना साधा. उन्होंने कहा राम मंदिर को लेकर कांग्रेस ने हिंदू-मुसलमान करने की कोशिश की, कहा राम मंदिर का निर्णय हुआ तो समझो देश में आग लग जाएगी. अयोध्या में सरयू किनारे भगवान राम के जन्म स्थान पर अगर मंदिर नहीं बनेगा तो तो इस देश में उनका महत्त्व क्या है. भारत की पहचान पूरी दुनिया में भगवान राम और कृष्ण से हैं लेकिन बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है की राम मंदिर जैसे पवित्र मुद्दे को भी बार बार उलझाए गए और अड़ंगे लगाए गए.'
मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि जैसे ही सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया बाल बराबर भी कोई झंझट नहीं हुई और धूमधाम से राम मंदिर का भव्य लोकार्पण किया गया हिंदू के सम्मान का कांग्रेस को अपनाम करने का अधिकार किसने दिया देश के हिंदुओं के भावनाओं को बार बार कुठाराघात करने का प्रयास किया गया. हमने निमंत्रण दिया उन्होंने ठुकरा दिया. राम मंदिर बनने में किसी ने बार बार अड़ंगे लगाए तो वह एक मात्र पार्टी कांग्रेस है.' बता दें कि राम मंदिर के मुद्दे पर सीएम मोहन यादव कांग्रेस पर एग्रसिव नजर आ रहे हैं.
बता दें कि रीवा लोकसभा सीट पर बीजेपी ने दो बार के सांसद जर्नादन मिश्रा पर ही भरोसा जताया है. रीवा सीट से विधायक राजेंद्र शुक्ला राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं, ऐसे में बीजेपी इस सीट पर पूरा जोर लगाती नजर आ रही है.
साभार