GIS समिट में PM मोदी लॉन्च करेंगे MP की 17 नई नीतियां, जानें क्या होगा खास
प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को मध्य प्रदेश की 17 नई नीतियों का शुभारंभ करेंगे जो राज्य के विकास और नवाचार को बढ़ावा देंगी. आइए जानते हैं कि ये 17 नीतियां क्या हैं.
भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) होने जा रही है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और देश के प्रमुख उद्योगपति हिस्सा लेंगे. इस दौरान पीएम मोदी 24 फरवरी को GIS के शुभारंभ कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार की 17 नई नीतियों का शुभारंभ करेंगे. इन नीतियों का उद्देश्य राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में विकास को प्रोत्साहित करना और निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना है. इनमें मध्य प्रदेश उद्योग नीति 2025, एमएसएमई नीति, पर्यटन नीति, ड्रोन नीति, फिल्म पर्यटन नीति और अक्षय ऊर्जा नीति आदि शामिल हैं. ये नीतियां मध्य प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद करेंगी.
ये हैं 17 नई नीतियां-
1. मध्यप्रदेश उद्योग नीति 2025
2. मध्य प्रदेश MSME नीति
3. मध्य प्रदेश एक्सपोर्ट्स प्रमोशन नीति 2025
4. मध्य प्रदेश लोजिस्टिक्स नीति
5. मध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति
6. मध्य प्रदेश एनीमेशन, VR, गेमिंग कॉमिक्स और विस्तारित
7. मध्यप्रदेश के जीसीसी (GCC) नीति, 2025
8. मध्यप्रदेश सेमीकंडक्टर नीति 2025
9. मध्यप्रदेश ड्रोन संवर्धन एवं उपयोग नीति 2025
10. मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति 2025
11. मध्यप्रदेश पर्यटन नीति 2025
12. मध्य प्रदेश पम्प हाइड्रो स्टोरेज नीति
13. मध्य प्रदेश सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन 2025
14. मध्य प्रदेश विमानन नीति
15. मध्य प्रदेश नवकरणीय ऊर्जा नीति
16. मध्य प्रदेश स्वास्थ निवेश प्रोत्साहन नीति
17. मध्य प्रदेश एकीकृत टाउनशिप नीति
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के साथ महाकुंभ पहुंचे दो दोस्त, 10 दिनों तक गंगा में लगाई खूब डुबकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें वजह
बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे PM मोदी
GIS समिट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम भोपाल में बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे जो कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में होगी. इस बैठक में मध्य प्रदेश के सभी विधायक, सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी पहली बार मध्य प्रदेश के विधायकों और सांसदों के साथ बैठक करेंगे. बैठक के बाद पीएम मोदी कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में डिनर में शामिल होंगे. बागेश्वर धाम आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान का शिलान्यास करने के बाद वह दोपहर में भोपाल पहुंचेंगे.
साभार