Google ने Delete किए ये 17 खतरनाक Apps! कहीं आपके फोन में तो नहीं? यहां देखें पूरी लिस्ट
ESET ने कहा कि गूगल ने उन्होंने 18 ऐप्स के बारे में जानकारी दी थी. उनमें से गूगल ने 17 ऐप्स को हटा दिया है. एंड्रॉइड यूजर्स को यह ध्यान देने की जरूरत है कि गूगल ने इन ऐप्स को हटा तो दिया है, लेकिन जिनके मोबाइल में यह ऐप्स है उनको मैनुअली हटाना पड़ेगा.
गूगल (Google) ने हाल ही में Google Play स्टोर से 18 ऐसे ऐप्स हटा दिए हैं, जो लाखों लोगों द्वारा डाउनलोड किए गए थे. ESET की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल गूगल प्ले स्टोर पर 18 ऐप्स की पहचान स्पाईलोन के रूप में हुई. ये ऐप्स लोगों से पैसे उधार लेने के लिए थे, लेकिन वास्तव में वे उनका इस्तेमाल उनकी जासूसी करने के लिए करते थे. ये ऐप्स लोगों के फोन से बड़ी मात्रा में जानकारी एकत्र करते थे, जैसे कि उनकी कॉन्टैक्ट डिटेल्स, लोकेशन डेटा और ब्राउजिंग हिस्ट्री. इस जानकारी का इस्तेमाल बाद में लोगों को ब्लैकमेल करने और उनसे ज्यादा ब्याज के साथ पैसे वसूलने के लिए किया जाता था.
टारगेट पर थे ये देश
ESET रिसर्चर्स ने यूजर्स के साथ फ्रॉड करने के लिए लोन शार्क द्वारा उपयोग किए जाने वाले ऐप्स की डिटेल्स शेयर कीं. लोन शार्क ऐसे लोग हैं जो लोगों से पैसे उधार लेते हैं और फिर उन्हें बहुत अधिक ब्याज के साथ वापस करने के लिए मजबूर करते हैं. वे अक्सर धोखाधड़ी और जबरन वसूली का उपयोग करते हैं. कहा जाता है कि ये ऐप्स लैटिन अमेरिका, साउथईस्ट एशिया और अफ्रीका में रहने वाले यूजर्स को टारगेट करते हैं.
17 ऐप्स को किया डिलीट
कंपनी ने कहा कि गूगल ने उन्होंने 18 ऐप्स के बारे में जानकारी दी थी. उनमें से गूगल ने 17 ऐप्स को हटा दिया है. एक ऐप अभी भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है क्योंकि ऐप का एक नया वर्जन प्ले स्टोर पर पब्लिश किया गया था और यह समान फंक्शनैलिटी या समान परमीशन्स प्रदान नहीं करता है. एंड्रॉइड यूजर्स को यह ध्यान देने की जरूरत है कि गूगल ने इन ऐप्स को हटा तो दिया है, लेकिन जिनके मोबाइल में यह ऐप्स है उनको मैनुअली हटाना पड़ेगा. आइए बताते हैं उन 17 ऐप्स के बारे में जिनको गूगल प्ले स्टोर से गूगल ने हटा दिया है.
यहां देखें पूरी लिस्ट
- AA Kredit
- Amor Cash
- GuayabaCash
- EasyCredit
- Cashwow
- CrediBus
- FlashLoan
- PréstamosCrédito
- Préstamos De Crédito-YumiCash
- Go Crédito
- Instantáneo Préstamo
- Cartera grande
- Rápido Crédito
- Finupp Lending
- 4S Cash
- TrueNaira
- EasyCash
- साभार