IND vs SA: टीम इंडिया ने 200 गेंद रहते जीता मुकाबला, पढ़ें कैसे दक्षिण अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग में टेके घुटने

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जोहान्सबर्ग में बुरी तरह हराया. टीम इंडिया ने यह मुकाबला 200 गेंद रहते हुए जीता.

Dec 17, 2023 - 15:11
 0  9

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से हरा दिया. भारत के लिए श्रेयस अय्यर और साई सुदर्शन ने अर्धशतक लगाया. वहीं अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने बॉलिंग में कमाल दिखाया. टीम इंडिया ने जोहान्सबर्ग में खेले गए मुकाबले में 200 गेंद रहते हुए जीत हासिल कर ली. भारत ने इस मुकाबले में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली. अफ्रीकी टीम पहले बैटिंग करते हुए 116 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इसके जवाब में भारत ने 8 विकेट रहते हुए जीत हासिल की.

टीम इंडिया की सबसे कम गेंदें खेलते हुए यह चौथी बड़ी वनडे जीत है. भारत ने 200 गेंद रहते हुए यह मुकाबला जीता है. टीम इंडिया ने 2023 में ही श्रीलंका के खिलाफ 263 गेंदें रहते हुए मैच जीता था. इससे पहले 2001 में केन्या के खिलाफ 231 गेंदें रहते हुए मैच जीता था. वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए गेंदों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी हार है. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 215 गेंदें रहते हुए मैच गंवा दिया था.

दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बैटिंग करते हुए 116 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इस दौरान कप्तान एडिन मार्करम 12 रन बनाकर आउट हुए. फेहलुकवायो 33 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए बॉलिंग करते हुए अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट झटके. आवेश खान ने 4 विकेट लिए. कुलदीप यादव को एक विकेट लिया. 

दक्षिण अफ्रीका के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 16.4 ओवरों में मैच जीत लिया. उसके लिए सुदर्शन ने अर्धशतक लगाया. सुदर्शन ने 43 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 55 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 45 गेंदों में 52 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. तिलक वर्मा 1 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह भारत ने मैच 8 विकेट से जीत लिया.

साभार