MP के बेटे देव कुमार मीणा बने नेशनल हीरो! पोल वॉल्ट में बनाया रिकॉर्ड, जीता गोल्ड मेडल
उत्तराखंड नेशनल गेम्स 2025 में मध्य प्रदेश के देव कुमार मीणा ने पुरुषों की पोल वॉल्ट में 5.32 मीटर की ऊंचाई पार कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है.
देहरादून में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश के देव कुमार मीणा ने पोल वॉल्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5.32 मीटर की ऊंचाई पार कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता. मीणा ने 2022 में गुजरात में एस शिवा द्वारा बनाए गए 5.31 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए अपनी कड़ी मेहनत और लगन को जिम्मेदार ठहराया है.
MP के बेटे देव कुमार मीणा बने नेशनल हीरो!
दरअसल, देहरादून में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में देव कुमार मीणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की पोल वॉल्ट में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. मीणा ने 5.32 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता और पहला स्थान हासिल किया. मैच के बाद अपनी उपलब्धि पर कहा कि "राष्ट्रीय रिकॉर्ड तक का सफर काफी लंबा था. इसमें सबसे बड़ा सहयोग मेरे परिवार और कोच का रहा है. मैं किसान परिवार से ताल्लुक रखता हूं और वहां से यहां तक आना काफी संघर्षपूर्ण रहा. आज मैंने सोचा कि मुझे कुछ नया करना है, इसलिए आज मैंने इतिहास रच दिया."
नेशनल गेम्स में MP ने जीते 58 पदक
बता दें कि मप्र ने नेशनल गेम्स में 58 पदक जीते हैं. व्यक्तिगत पुरुष शॉटपुट वर्ग में मप्र के समरदीप सिंह गिल ने 19.38 मीटर गेंद फेंककर रजत पदक जीता. स्वर्ण पदक ओलंपियन तजिंदरपाल सिंह टूर ने 19.74 मीटर के प्रदर्शन के साथ जीता. वहीं 3000 मीटर स्टीपल चेज व्यक्तिगत महिला वर्ग में मप्र की मंजू यादव ने साथ रजत पदक जीता.
खिलाड़ियों में उत्साह
बता दें कि पहली बार बीच कबड्डी को नेशनल गेम्स में शामिल किया गया है. जिससे खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला. उत्तराखंड के ऋषिकेश के शिवपुरी में गंगा तट पर आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत बीच कबड्डी प्रतियोगिता 9 फरवरी को शुरू हुई.
साभार