MP: खुरई में डीएपी-यूरिया की किल्लत पर किसानाें का सड़कों पर प्रदर्शन, पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने CM को लिखा पत्र
MP के खुरई में डीएपी और यूरिया खाद की कमी को लेकर कई जगह किसानों ने प्रदर्शन किए. इस बीच पूर्व गृहमंत्री और BJP विधायक भूपेन्द्र सिंह ने खाद की कमी को दूर करने हेतु CM को पत्र लिखा.
मध्यप्रदेश के खुरई में खरीफ के सीजन में यूरिया डीएपी खाद की कमी बनी हुई है. इस बीच कई जगह प्रदर्शन और किसान सड़कों पर उतरे है. प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा विधायक भूपेन्द्र सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में यूरिया खाद की कमी दूर करने सीएम डा मोहन यादव को पत्र लिखकर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.
खाद की कमी से किसानों को परेशानी
इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को प्रेषित पत्र में अनुरोध करते हुए पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र खुरई में किसानों को खरीफ सीजन में पर्याप्त मात्रा में डीएपी, यूरिया खाद उपलब्ध न होने से उनको अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पिछले एक माह के दौरान खुरई तहसील के किसानों में डीएपी एवं यूरिया की भारी मांग है, लेकिन डबल लॉक गोदाम खुरई में एक माह से डीएपी/यूरिया उपलब्ध नहीं है.
सर्वर फेल होने से समस्या
इस मामले में उन्होंने पत्र में बताया कि दो-तीन दिवस पूर्व मध्य प्रदेश राज्य कृषि उद्योग विकास निगम लिमि. खुरई में कुछ डीएपी आया है, परन्तु सर्वर की परेशानी एवं एग्रो कर्मचारियों की अव्यवस्थित वितरण प्रक्रिया के कारण उसका वितरण समय पर नहीं हो सका है. ऐसी ही स्थिति मालथौन तहसील में भी है, यहां खाद के साथ नैनो यूरिया की बॉटल किसानों को जबरन वितरित की जा रही है. विगत 8-10 दिनों से यहां भी डीएपी उपलब्ध नहीं है.
किसानों ने किया क्षेत्र में चक्काजाम
उन्होंने बताया है कि चूंकि किसानों को वर्तमान में उक्त खाद की मांग बढ़ रही है इसे कारण डीएपी/यूरिया की पूर्ति सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है. खाद वितरण से नाराज किसानों द्वारा दिनांक 18 अगस्त 2025 को खुरई में खुरई-पठारी वॉयपास मार्ग पर चक्काजाम भी किया गया.
जिससे करीब दो घण्टे तक यातायात बाधित रहा. सरकार की मंशानुसार किसानों को समय पर पर्याप्त खाद की उपलब्धता होती रहे इसके लिये कृषि विभाग को व्यवस्थित वितरण व्यवस्था एवं पर्याप्त खाद उपलब्धता हेतु निर्देश दिया जाना उचित होगा.
इस बारे में मुख्यमंत्री से उन्होंने अनुरोध किया है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में डीएपी, यूरिया खाद की उपलब्धता एवं व्यवस्थित वितरण व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देने की कृपा करें.
साभार