MP में 40 से कम उम्र के 12 विधायक, ये हैं सबसे युवा, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं हमारे MLAs

मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आ गए हैं. चुने गए 230 विधायकों में से बुजुर्ग विधायकों का अनुपात बढ़ा है. 2023 में 50% विधायक 55 वर्ष से अधिक आयु के हैं, जबकि यह अनुपात 2018 में 38%, 2013 में 30% और 2008 में 21% था. चुनी गई महिलाओं की औसत आयु 50 वर्ष है, जबकि पुरुषों की औसत आयु 56 वर्ष है.

Dec 7, 2023 - 16:44
 0  8
MP में 40 से कम उम्र के 12 विधायक, ये हैं सबसे युवा, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं हमारे MLAs

मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आ गए हैं. चुने गए 230 विधायकों में से बुजुर्ग विधायकों का अनुपात बढ़ा है. 2023 में 50% विधायक 55 वर्ष से अधिक आयु के हैं, जबकि यह अनुपात 2018 में 38%, 2013 में 30% और 2008 में 21% था. चुनी गई महिलाओं की औसत आयु 50 वर्ष है, जबकि पुरुषों की औसत आयु 56 वर्ष है. इस बार कुल 18 विधायक ऐसे हैं, जिनकी उम्र 31 से 40 के बीच है.

अगर 31 से 35 तक के उम्र के विधायकों की बात की जाए तो इसमें 7 विधायक आते हैं. हरदा की टिमरनी सीट से जीतने वाले अभिजीत शाह 31 साल की उम्र के साथ सबसे युवा विधायक हैं. कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को हराने वाली प्रियंका पेंची 32 साल की हैं, जो इस लिस्ट में दूसरे नंबर हैं. इसके बाद शहडोल की ब्योहारी सीट से जीतने वाले शरद जुगर कोल 32 साल के हैं. चौथे नंबर पर भोपाल उत्तर से जीतने वाले कांग्रेस के सीनियर नेता आरिफ अकील के बेटे आतिफ अकील हैं. 

विधानसभा सीट (जिला) विधायक उम्र पार्टी 

टिमरनी (हरदा) अभिजीत शाह 31 कांग्रेस

चाचौड़ा (गुना) प्रियंका पेंची 32 भाजपा

ब्यौहारी (शहडोल) शरद जुगल कोल 32 भाजपा

भोपाल उत्तर (भोपाल) आतिफ अकील 33 कांग्रेस

सैलाना (रतलाम) कमलेश्वर डोडियार 33 BAP

बुरहानपुर (नेपानगर) मंजू राजेंद्र दादू 34 भाजपा

रैगांव (सतना) प्रतिमा बागरी 35 भाजपा

7 विधायकों के पास PhD

दूसरी ओर पढ़ाई की बात करें तो 70 विधायक पोस्ट ग्रेजुएट हैं. 49 विधायक ग्रेजुएट हैं. 35 विधायक प्रोफेशनल ग्रेजुएट हैं. 7 विधायकों के पास PhD धारक हैं. 3 विधायक डिप्लोमा धारक हैं. इसके अलावा 2 विधायक ऐसे हैं, जो सिर्फ साक्षर हैं. 2 विधायक 5वीं पास हैं. 5 विधायक 8वीं पास हैं. 14 विधायक 10वीं पास हैं. 43 विधायक 12वीं पास हैं. 

साभार