MP में BJP को झटके पे झटका, राज्यमंत्री का इस्तीफा, चंदा इकट्ठा कर लड़ेंगे चुनाव

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले निवाड़ी जिले से BJP को बड़ा झटका लगा है. राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नंदराम कुशवाहा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

Oct 26, 2023 - 14:00
 0  21

बुंदेलखंड क्षेत्र के निवाड़ी जिले से प्रदेश की सत्तारूढ़ BJP पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नंदराम कुशवाहा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस बार उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए निवाड़ी सीट से टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की है. अब वे निवाड़ी सीट से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

नंदराम कुशवाहा ने दिया इस्तीफा

राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नंदराम कुशवाहा ने BJP से इस्तीफा देने पर बाद पार्टी के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अब भाजपा से उनका कोई लेना-देना नहीं है. आगामी चुनाव में इस सीट से सभी लोग पैसे वाले मैदान में हैं. वे जनता के सहयोग और चंदा इकट्ठा कर चुनाव लड़ेंगे.

निवाड़ी विधानसभा सीट

निवाड़ी विधानसभा सीट प्रदेश की सबसे ज्यादा चर्चित सीटों में से एक है. यहां से वर्तमान में BJP से अनिल जैन विधायक हैं. इस सीट से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने एक बार फिर अनिल जैन को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं, कांग्रेस ने अमित राय को अपना उम्मीदवार बनाया है. नंदराम कुशवाहा इस सीट से टिकट की मांग कर रहे थे.

वोटर्स की संख्या

निवाड़ी विधानसभा सीट पर कुल वोटर्स की बात करें तो साल 2018 के आंकड़ों के मुताबिक यहां कुल वोटर्स की संख्या 1,90,200 हैट

- महिला वोटर्स की संख्या 90,560 है  

- पुरुष वोटरों की संख्या 99,637 

जातीगत समीकरण

निवाड़ी विधानसभा सीट के जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां OBC वर्ग निर्णायक भूमिका में है.इसके साथ ही ब्राह्मण मतदाता भी अहम हैं. 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023

मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होनी है. प्रदेश की सभी सीटों के लिए कांग्रेस ने जहां अपने उम्मीदवारों को नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं, BJP ने फिलहाल 2 सीटों को होल्ड पर रखकर सभी सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.

साभार