MP में NHM संविदाकर्मियों के लिए खुशखबरी, मिलेंगी मैटरनिटी लीव, इस दिन से होगी लागू
मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में कार्यरत संविदा कर्मियों को भी मातृत्व-पितृत्व अवकाश मिलेगा. यह फैसला एक अप्रैल से लागू होगा, जिससे 32 हजार संविदा कर्मियों को फायदा होगा.
मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब इन कर्मचारियों को भी 1 अप्रैल से मातृत्व और पितृत्व अवकाश मिलेगा. मातृत्व अवकाश की अवधि 6 महीने और पितृत्व अवकाश की अवधि 15 दिन तय की गई है. इससे प्रदेश के करीब 32 हजार संविदा कर्मचारियों को फायदा होगा. इस कदम से कर्मचारियों के पारिवारिक जीवन और कार्यस्थल पर काम के बीच संतुलन बनाने में मदद मिलेगी, जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य और कार्यक्षमता में सुधार होगा.
32 हजार संविदाकर्मियों को होगा फायदा
बता दें कि पहली बार 'संविदा मानव संसाधन मैनुअल-2025' लागू की गई है. यह 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी. इसके लागू होने के बाद एनएचएम में कार्यरत 32 हजार संविदा कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा. महिला संविदा कर्मियों को 6 महीने का मातृत्व अवकाश और पुरुष संविदा कर्मियों को 15 दिन का पितृत्व अवकाश मिलेगा.
मिलेंगी ये सुविधाएं
पहली बार 1 अप्रैल 2025 से 'संविदा मानव संसाधन मैनुअल-2025' लागू होगी. हर साल अनुबंध नवीनीकरण के लिए शपथ पत्र देने की जरूरत नहीं होगी. नियमित कर्मचारियों के जैसे सैलरी मिलेगी और विशेष अवकाश की सुविधा भी दी जाएगी. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर वेतन में वृद्धि होगी, महंगाई के हिसाब से वेतन में वृद्धि होगी. एक ऑनलाइन ट्रांसफर मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा और अब कर्मचारियों के तबादले का अधिकार जिला स्वास्थ्य समिति को मिलेगा.
साभार