MP विधानसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित, कांग्रेस का वॉकआउट, दो MLA ने ली शपथ

मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन जबरदस्त हंगामा हुआ. वहीं सत्र को कल तक के लिए स्थगित कर दिया है.

Dec 16, 2024 - 11:38
 0  7
MP विधानसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित, कांग्रेस का वॉकआउट, दो MLA ने ली शपथ

मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही. प्रश्नकाल के बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. ऐसे में ध्यानाकर्षण के बाद विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं पहले दिन तीन में से दो विधायकों की शपथ ही हो पाई, जबकि एक विधायक ने आज शपथ नहीं ली है. बता दें कि खाद के मुद्दे पर सदन में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर गहमागहमी देखने को मिली.

खाद के मुद्दे पर कांग्रेस का वॉकआउट

खाद के मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा हुआ, जहां किसानों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि खाद के मुद्दे पर बातचीत होनी चाहिए लेकिन इस मुद्दे पर सरकार बात ही नहीं कराना चाहती. इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में हंगामा करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया. इससे पहले 

विधानसभा सत्र की कार्रवाई कल 11:00 बजे तक के लिए स्थगित हुई है. 

तीन में से दो विधायकों ने ली शपथ 

दरअसल, मध्य प्रदेश में हुए तीन उपचुनावों में तीन नए विधायक चुने गए थे, जिन्हें शपथ लेनी थी. लेकिन पहले बीजेपी के ही दोनों विधायकों ने शपथ ली है, बुधनी से बीजेपी विधायक रमाकांत भार्गव और अमरवाड़ा से विधायक कमलेश शाह ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. जबकि विजयपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीते कांग्रेस के विधायक मुकेश मल्होत्रा आज सदन नहीं पहुंचे ऐसे में वह कल विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ले लेंगे. वहीं पहले दिन दिवंगत नेताओं को भी श्रृद्धाजंलि दी गई. 

पहले दिन सदन में प्रश्नकाल में केवल दो ही सवाल हुए हैं, जहां डबरा से विधायक सुरेश राज्य ने ग्वालियर जिले में मनरेगा में हो रहे कामों में अनियमितता का मुद्दा उठाया, जिस पर पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने जांच कराने की बात कही. इसके अलावा कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने गुना जिले के राघोगढ़ के महाविद्यालय में शिक्षकों नियुक्ति से जुड़ा सवाल उठायाथा, जिस पर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जवाब दिया. इन्ही दो सवालों को सदन में उठाया गया. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. 

साभार