MPPSC मेंस की तारीख बदली, छत्तीसगढ़ व्यापमं की परीक्षा स्थगित, देखें पूरा शेड्यूल

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बाद बड़ी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. देखें दोनों राज्यों में अब ये भर्ती परीक्षाएं कब आयोजित होंगी.

Oct 12, 2023 - 10:43
 0  6
MPPSC मेंस की तारीख बदली, छत्तीसगढ़ व्यापमं की परीक्षा स्थगित, देखें पूरा शेड्यूल

निर्वाचन आयोग की ओर से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू कर दी गई है. ऐसे में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की मेंस परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है. साथ ही छत्तीसगढ़ में व्यापमं की परीक्षा स्थगित कर दी गई है.

MPPSC मेंस की तारीख बदली (MPPSC Mains Exam Date Changed)

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की मेंस परीक्षा की तारीख को बदल दिया गया है. 30 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच परीक्षाओं का आयोजन होना था, लेकिन इस बीच प्रदेश में चुनाव होने हैं. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की मेंस परीक्षा के लिए परीक्षा अधिकारी डिप्टी कलेक्टर होते हैं और ये अधिकारी फ्लाइंग स्कवॉड में भी अधिकारी होते हैं. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर आब्जर्वर भी नियुक्त होंगे

21 अक्टूबर से ही सभी अधिकारी पूरी तरह से चुनावी काम मे जुट जाएंगे. साथ ही फ्लाइंग स्कवॉड के साथ स्टेटिकल सर्विलेंस टीम व अन्य टीम भी मैदान में सक्रिय हो जाएंगी. इस कारण अधिकारी परीक्षा के लिए नहीं मिल पाएंगे. इन सबको देखते हुए आयोग ने परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी है. 

अब कब होगी MPPSC मेंस की परीक्षा 

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से MPPSC मेंस की परीक्षा चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद होगी. अब परीक्षाओं का आयोजन 26 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच होगा. 

छत्तीसगढ़ व्यापमं परीक्षा स्थगित

छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू होने के कारण व्यापमं की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित में सहायक प्रबंधक, कनिष्ठ प्रबंधक, उप प्रबंधक जैसी विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का ओयजन होना था. ये परीक्षा 15 अक्टूबर को आयोजित होने वाली थी. मंडल अधिकारियों ने निर्वाचन आयोग से परीक्षा की अनुमति मांगी थी, जो न मिलने के कारण स्थगित कर दी गई है. अब तक मंडल की ओर से नई तारीखों का एलान नहीं हुआ है. जल्द ही छत्तीसगढ़ व्यापमं परीक्षा की नई तारीखों का एलान करेगा.