PM मोदी का जब देखने को मिला बनारसी अंदाज, बोले- बाबा जवन चाहेलन उके के रोक पाई...

बीएचयू पहुंचने पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उनका स्‍वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी भी देखी. तीन चरणों में हुई काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता में दो लाख से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था.

Feb 23, 2024 - 11:14
 0  5
PM मोदी का जब देखने को मिला बनारसी अंदाज, बोले- बाबा जवन चाहेलन उके के रोक पाई...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में संसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे के दूसरे दिन काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता (sansad photography pratiyogita) और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से संवाद किया और विजेताओं को पुरस्कृत किया. यहां पहुंचने पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उनका स्‍वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी भी देखी. तीन चरणों में हुई काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता में दो लाख से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था.

पीएम मोदी का बनारसी अंदाज- बाबा जवन चाहेलन उके के रोक पाई...

बीएचयू में पीएम मोदी आज ठेठ बनारसी अंदाज में नजर आए. भोजपुरी में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ' मुझे बनारस की बहुत ज्यादा चिंता नहीं होती कि इतने सारे लोग आएंगे तो बनारस में सब कैसे मैनेज होगा. काशी के लोग मुझे सिखा देते हैं. मैं उन्हें नहीं सिखा सकता. बनारस में 10 साल में बहुत कुछ बदला है. हम तो निमित्त मात्र हैं. यहां सब कुछ महादेव करा रहे हैं. बाबा जवन चाहेलन उके के रोक पाई. काशी में करने वाले तो केवल महादेव व उनके गण हैं, जहां महादेव क कृपा हो जाला, उ धरती वइसे ही समृद्ध हो जाले. महादेव के आशीर्वाद से चारों ओर विकास का डमरू बज रहा है.'

मोदी ने ये भी कहा, 'इस समय महादेव खूब प्रसन्न हैं, अति आनंदमय हैं, इसलिए महादेव के आशीष के साथ काशी ने 10 वर्षों में चारों ओर विकास का डमरू बजा है. काशी केवल हमारी आस्था का तीर्थ नहीं है, यह भारत की शाश्‍वत चेतना का जाग्रत केन्‍द्र है.'

विजेताओं का सम्मान

पांच आयु वर्ग में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसके विजेता प्रतिभागियों टीम वन के ओम सिंह, नैतिक मौर्या और शुभम मौर्य को प्रधानमंत्री ने पुरस्कृत किया. पीएम मोदी ने दूसरी टीम के विजेता प्रतिभागी अनन्‍य जायसवाल, यश साहू और अदिति सिंह, तीसरी टीम के दिव्‍यांशु, सांकृत्य सानिध्य व श्रीकीर्ति मिश्रा, चौथी टीम के विजेता प्रदीप कुमार बिंद, श्‍याम यादव व प्रतिमा वर्मा तथा पांचवीं टीम के प्रतिभागी वेद प्रकाश मौर्य, हर्ष कुमार शर्मा व प्रियांशु पांडेय को भी पुरस्कृत किया.

काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विनर कौन?

दो चरणों में काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के छह हजार प्रतिभागियों में मोदी ने विजेता अंश खत्री, मार्जित भास्कर गुप्ता व शरद के नागर को पुरस्कृत किया. काशी सांसद संस्कृत प्रतियोगिता की विजेता स्वस्ति द्विवेदी, नवरत्न और डीकेएस श्रीकांत राव को भी मोदी ने पुरस्कार प्रदान किया. उन्‍होंने सांकेतिक रूप से कुछ छात्रों को छात्रवृत्ति, पुस्‍तकें और पोशाक भी वितरित की. इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों से मोदी ने संवाद भी किया.

काफी टेबल बुक का लोकार्पण

प्रधानमंत्री ने विभिन्न प्रतियोगिता पर केन्द्रित काफी टेबल बुक का लोकार्पण भी किया. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अंगवस्त्र देकर वाराणसी संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. योगी ने उन्हें जयघोष का प्रतीक स्‍मृति चिह्न 'शंख पुष्प' भेंट दिया. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी भी मौजूद रहे.

साभार