PM मोदी ने संभाला कार्यभार, सबसे पहले किसानों को दिया तोहफा!
नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, इसके बाद सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया. उन्होंने सबसे पहले किसानों को बड़ा तोहफा दिया.
PM मोदी ने संभाला कार्यभार
किसान निधि की 17वीं किस्त जारी
PM: नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार भी संभाल किया है. इस दौरान PM मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की.
9 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ
PMO पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त को मंजूरी दी. ये किस्त जारी करने से 9 करोड़ 30 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा. किसानों को करीब 20000 करोड रुपए बांटे जाएंगे.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।
तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए। इससे 9.3 करोड़ किसानों को… pic.twitter.com/EnFJJ5fgE0 — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024
PM बोले- हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध
किसान सम्मान निधि की किस्त को जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसलिए यह जरूरी है कि कार्यभार संभालते ही सबसे पहली फाइल किसान कल्याण से जुड़ी हो. हम भविष्य में किसानों और कृषि के क्षेत्र के लिए और भी काम करना चाहते हैं.’
PM मोदी के साथ 71 मंत्रियों ने भी ली शपथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ही 71 केंद्रीय मंत्रियों के साथ शपथ ली थी. इनमें से 30 को कैबिनेट, 5 को स्वतंत्र प्रभार और 36 को राज्य मंत्री बनाया गया. इन्हें द एवं गोपनीयता की शपथ देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई.
आज PM आवास पर कैबिनेट की पहली बैठक
आज शाम 5 बजे प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक होनी है. यह NDA सरकार के कैबिनेट की पहली बैठक है. इसमें मंत्रियों को उनके विभाग भी आवंटित किए जा सकते हैं. इसके अलावा, PM मोदी आगामी 125 दिन का विजन मंत्रियों के समक्ष रख सकते हैं.
नरेंद्र मोदी ने शपथ के बाद ये ट्वीट किया
शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आज शाम हुए समारोह में मैंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. मैं और मंत्रिपरिषद के मेरे सहयोगी, 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने और देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मंत्रियों की इस टीम में युवा जोश और अनुभव का अद्भुत संगम है. हम सभी देशवासियों का जी
साभार