Points Table में SRH ने लगाई लंबी छलांग, जानिए किसके पास Orange Cap और Purple Cap?

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शनिवार को खेले गए IPL मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 67 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 266 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम 19.1 ओवर में 199 रन पर ऑलआउट हो गई.

Apr 21, 2024 - 12:54
 0  5
Points Table में SRH ने लगाई लंबी छलांग, जानिए किसके पास Orange Cap और Purple Cap?

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शनिवार को खेले गए IPL मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 67 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 266 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम 19.1 ओवर में 199 रन पर ऑलआउट हो गई. दिल्ली कैपिटल्स (DC) पर 67 रन की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है.

Points Table में SRH ने लगाई लंबी छलांग

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब IPL 2024 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक IPL 2024 के 7 मैचों में से 5 मुकाबले जीतकर 10 अंक हासिल कर लिए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद को अभी तक सिर्फ 2 मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है. सनराइजर्स हैदराबाद का मौजूदा नेट रन रेट +0.914 है. राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अभी तक 7 मैचों में 6 जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 

राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉप पर 

राजस्थान रॉयल्स (RR) के 12 अंक हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) का नेट रन रेट +0.677 है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद है. कोलकाता नाइट राइडर्स के फिलहाल 6 मैचों में 4 जीत और 2 हार के साथ 8 अंक हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का नेट रन रेट +1.399 है. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स 8 अंक लेकर चौथे नंबर पर काबिज है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नेट रन रेट +0.529 है.  

किसके पास Orange Cap?

सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली 361 रनों के साथ टॉप पर हैं और उनके पास ऑरेंज कैप कायम है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज ट्रेविस हेड 324 रनों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाज रियान पराग 318 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. मुंबई इंडियंस के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा 297 रन बनाकर चौथे नंबर पर मौजूद हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल 286 रनों के साथ पांचवें नंबर पर आते हैं.

इस गेंदबाज के सिर पर पर्पल कैप

मुंबई इंडियंस के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर चल रहे हैं और इसलिए उनके पास पर्पल कैप है. जसप्रीत बुमराह के नाम इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा 13 विकेट हैं. जसप्रीत बुमराह के बाद राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 12 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर आते हैं. मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी 12 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान 11 विकेट लेकर चौथे स्थान पर मौजूद हैं. दिल्ली कैपिटल्स के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं. कुलदीप यादव ने अभी तक 10 विकेट झटके हैं.

साभार