RCB फैंस को मिला बड़ा तोहफा, अब खुलकर मना सकेंगे जीत का जश्न, विक्ट्री परेड को लेकर आया बड़ा अपडेट
IPL 2025 चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अपनी पहली चैंपियनशिप जीत के बाद विक्ट्री परेड करेगी। RCB ने यह जानकारी दी।
IPL 2025 को नया चैंपियन मिल चुका है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम IPL के18वें सीजन की विजेता बन गई है। फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर RCB ने खिताब पर कब्जा किया। RCB के चैंपियन बनने के साथ ही बेंगलुरु शहर जश्न में डूब गया। इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जब 4 मई की दोपहर बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंची तो बाहर बड़ी संख्या में खड़े फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद विक्ट्री परेड की जानकारी सामने आई लेकिन फिर पता चला कि विधानसभा से स्टेडियम तक विक्ट्री परेड यातायात संबंधी परेशानियों के कारण नहीं हो सकती है क्योंकि आरसीबी की जीत के बाद कल रात भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। कुछ घंटे बीत जाने के बाद अब ताजा अपडेट सामने आया है।
RCB ने सोशल मीडिया पर दिया अपडेट
RCB ने सोशल मीडिया पर विक्ट्री परेड को लेकर बड़ा ऐलान किया है। RCB ने एक्स पर लिखा कि आरसीबी की विक्ट्री परेड आज यानी 4 मई की शाम 5 बजे होगी। विक्ट्री परेड के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न मनाया जाएगा। इसके साथ ही RCB ने सभी फैंस से अनुरोध किया है कि वे पुलिस और अन्य अधिकारियों द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि सभी लोग शांतिपूर्वक रोड शो का आनंद ले सकें।
गौरतलब है कि RCB की टीम पिछले चार सीजन में IPL ट्रॉफी उठाने वाली चौथी अलग टीम है। फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन बनाकर RCB को 190/9 के स्कोर तक पहुंचाया। इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 7 विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी। फाइनल मैच के नतीजे के साथ ही बेंगलुरु में जश्न चालू हो गया और फिर अगले दिन अपनी टीम के इंतजार में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फैंस का जनसैलाब उमड़ पड़ा। कल रात से ही फैंस RCB की जीत का जश्न मना रहे हैं, जो अब तक जारी है।
साभार