T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बड़ा ऐलान, 5 वेन्यू किए गए शॉर्टलिस्ट, जानें किस शहर में होगा फाइनल?

T20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत के पास है। अगले साल भारतीय सरजमीं पर टूर्नामेंट का आयोजन होगा, जिसके लिए 5 वेन्यू शॉर्टलिस्ट किए गए हैं।

Nov 6, 2025 - 12:41
 0  6
T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बड़ा ऐलान, 5 वेन्यू किए गए शॉर्टलिस्ट, जानें किस शहर में होगा फाइनल?

T20 वर्ल्ड कप 2026 का अगले साल भारत में आयोजन होना है। इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन BCCI ने T20 वर्ल्ड कप के मैचों के आयोजन के लिए 5 शहरों को शॉर्टलिस्ट किया है। इनमें अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता चेन्नई और मुंबई शामिल हैं। अहमदाबाद में फाइनल आयोजित किया जाएगा। इससे पहले 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसकी दर्शक क्षमता 1 लाख से ज्यादा है। ODI वर्ल्ड कप 2023 दस वेन्यू पर खेला गया था। 

पाकिस्तान श्रीलंका में खेलेगा अपने मुकाबले

ऐसा माना जा रहा है कि ICC अगले हफ्ते फरवरी-मार्च में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2025 के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर सकता है। इस टूर्नामेंट के कुछ मैच श्रीलंका में भी खेले जाएंगे क्योंकि पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी। भारत के साथ हुए एग्रीमेंट के कारण पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका की धरती पर खेलेगी। श्रीलंका पाकिस्तान के लिए न्यूट्रल वेन्यू का काम करेगा। 

अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचती है, तो फिर खिताबी मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा। होस्ट देश चाहे कोई भी हो, ICC, BCCI और PCB के बीच हुए एग्रीमेंट के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान 2027 तक अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे। श्रीलंका में तीन जगहों पर मैच होंगे, जिसमें कोलंबो भी शामिल है।

भारत होगा डिफेंडिंग चैंपियन

गौरतलब है कि भारत पिछले साल जून में बारबाडोस में पिछला एडिशन जीतने के बाद घरेलू वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगा। भारत में चुने गए पांचों वेन्यू टियर 1 शहर हैं और उम्मीद है कि वहां खचाखच भीड़ होगी। भारतीय टीम के पास लगातार दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का भी शानदार मौका होगा क्योंकि घर में टीम इंडिया को दर्शकों को भरपूर सपोर्ट मिलेगा। पिछली बार रोहित की कप्तानी में भारत ने खिताब अपने नाम किया था। इस बार टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खिताब को डिफेंड करने उतरेगी।

साभार