T20 : 6,6,6,6,6,6.. एक ओवर में लगे 6 छक्के, 23 साल के बल्लेबाज ने दिल्ली प्रीमियर लीग में उड़ाया गर्दा

दिल्ली प्रीमियर लीग में 23 साल के एक बल्लेबाज ने युवराज सिंह की तरह ही ओवर में 6 छक्के ठोकने वाला कमाल कर दिया. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेल रहे प्रियांश आर्या ने पारी के 12वें ओवर में 6 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्के जड़ दिए.

Aug 31, 2024 - 10:52
 0  9
T20 : 6,6,6,6,6,6.. एक ओवर में लगे 6 छक्के, 23 साल के बल्लेबाज ने दिल्ली प्रीमियर लीग में उड़ाया गर्दा

दिल्ली प्रीमियर लीग में 23 साल के एक बल्लेबाज ने युवराज सिंह की तरह ही ओवर में 6 छक्के ठोकने वाला कमाल कर दिया. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेल रहे प्रियांश आर्या ने पारी के 12वें ओवर में 6 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्के जड़ दिए. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच हुए मैच में प्रियांश आर्या ने धुआंधार बैटिंग की और छक्कों की झड़ी लगाते हुए शतक भी पूरा किया. प्रियांश (120) और आयुष बडोनी (165) की तूफानी पारी के चलते ही साउथ दिल्ली की टीम ने 308 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया.

एक ओवर में ठोके 6 छक्के

मैच में पहले बैटिंग करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने नॉर्थ दिल्ली की टीम को 309 रन का पहाड़ जैसा टारगेट दिया. इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने में आयुष बडोनी और प्रियांश आर्या ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई. दोनों बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर चौके-छक्के बरसाए. प्रियांश ने तो पारी के 12वें ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के ठोक दिए. यह ओवर मनन भरद्वाज फेंक रहे थे. प्रियांश ने छक्के के साथ ओवर की शुरुआत की और आखिरी गेंद तक यही सिलसिला जारी रखा. प्रियांश ने सिर्फ 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 50 गेंदों में 120 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 10 छक्के शामिल रहे.

साभार