अजित पवार को लगा बड़ा झटका, 7 विधायकों ने छोड़ा साथ, थामा इस पार्टी का हाथ

शरद पवार की पार्टी एनसीपी में टूट के बाद नागालैंड इकाई ने अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट का साथ दिया था. 2023 के चुनाव में NDPP और उसकी सहयोगी भाजपा के बाद NCP राज्य में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी.

Jun 1, 2025 - 09:48
 0  12
अजित पवार को लगा बड़ा झटका, 7 विधायकों ने छोड़ा साथ, थामा इस पार्टी का हाथ

नागालैंड में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सभी सात विधायक शनिवार को सत्तारूढ़ NDPP में शामिल हो गए, जिससे मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के नेतृत्व वाली पार्टी को 60 सदस्यीय विधानसभा में पूर्ण बहुमत मिल गया. इस विलय के साथ ही, नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के विधायकों की संख्या 25 से बढ़कर 32 हो गई.

शरद पवार की पार्टी एनसीपी में टूट के बाद नागालैंड इकाई ने अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट का साथ दिया था. वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में NDPP और उसकी सहयोगी भाजपा के बाद NCP राज्य में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जिसने 12 सीट जीती थी.

विधानसभा अध्यक्ष शारिंगैन लोंगकुमेर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सातों विधायकों ने स्वयं उपस्थित होकर औपचारिक पत्र सौंपे, जिनमें NDPP में विलय का उनका निर्णय बताया गया. उन्होंने कहा कि यह विलय संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत संवैधानिक आवश्यकता को पूरा करता है. 

विधानसभा स्पीकर ने दी विधायकों के विलय की मंजूरी

आदेश में कहा गया है कि नगालैंड विधानसभा के सदस्य (दलबदल के आधार पर अयोग्यता) नियम, 2019 के अनुरूप, विधानसभा अध्यक्ष ने विलय को मंजूरी दे दी और विधानसभा सचिवालय को पार्टी संबद्धता रिकॉर्ड को उस अनुसार अद्यतन करने का निर्देश दिया. राज्य सरकार में मंत्री के जी केन्ये ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'आज शाम, 7 NCP विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना विलय पत्र सौंपा, जिसे उन्होंने विनम्रतापूर्वक स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही 14वीं नगालैंड विधानसभा में NDPP के सदस्यों की संख्या 25 से बढ़कर 32 हो गई है.'

राज्य सरकार के प्रवक्ता केन्ये ने कहा, 'इस घटनाक्रम से हमारे मुख्यमंत्री और सरकार के कामकाज को मजबूती मिलेगी.' यह पूछे जाने पर कि इस विलय से सत्तारूढ़ गठबंधन के भीतर सीट-बंटवारे की व्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा, उन्होंने कहा कि कोई स्थायी फॉर्मूला नहीं है.

नगालैंड में किस दल के कितने विधायक?

राज्य में NCP नेताओं और पाला बदलने वाले विधायकों से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका. NDPP के 32 और भाजपा के 12 विधायकों के अलावा, राज्य विधानसभा में NPP के 5, LJP (रामविलास), नगा पीपुल्स फ्रंट और RPI (आठवले) के दो-दो सदस्य, जद(यू) का एक और चार निर्दलीय विधायक हैं.

साभार