अपनी ही सरकार में सहकारिता कार्यालय में कटी MLA की रात, डिप्टी CM को निकलना पड़ा समाधान, जानिए मामला?
बैंक द्वारा किसानों की 12 करोड़ रुपए की राशि रोके जाने के मामले में भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने सहकारिता विभाग के कार्यालय में 24 घंटे तक धरना दिया. जिसके बाद उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने रीवा मऊगंज कलेक्टर को मामले का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए हैं.
BJP के मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल कल दोपहर से सहकारिता विभाग के कार्यालय के अंदर धरने पर बैठे थे. विधायक का कहना था कि 3500 किसानों की लगभग 12 करोड़ रुपए की राशि, जो सहकारिता विभाग के बैंक में किसानों ने जमा की थी, अब जब किसानों को पैसे की जरूरत है, तो बैंक उनकी जमा राशि नहीं दे रहा है.
इसी विषय को लेकर विधायक प्रदीप पटेल सहकारिता विभाग के दफ्तर पहुंचे और तत्काल निराकरण करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक राशि पीड़ित किसानों को नहीं दी जाती, तब तक वह कार्यालय में बैठे रहेंगे. फिलहाल, 24 घंटे बीत जाने के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने उनसे बातचीत की है और रीवा मऊगंज कलेक्टर को जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं.
वहीं, इस मामले को लेकर सहकारिता विभाग के उपायुक्त अशोक शुक्ला का कहना है कि किसानों की जमा राशि संबंधित बैंक शाखा में जमा कराई गई थी, लेकिन वह पैसा किसी अन्य काम में आ गया और जो किसानों को केसीसी लोन दिया गया था, उसकी ऋण वसूली 100% नहीं हो पाई है. जिसके चलते यह समस्या हुई है. फिलहाल, अधिकारियों से बातचीत हो गई है और जल्द से जल्द निराकरण करके किसानों की राशि वापस की जाएगी.
साभार