अभिषेक शर्मा के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका, तोड़ेंगे विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड

एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने अभी तक जबरदस्त बल्लेबाजी की है। वह इस टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Sep 27, 2025 - 15:27
 0  8
अभिषेक शर्मा के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका, तोड़ेंगे विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा 2025 टी-20 एशिया कप में अभी तक शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। वह इस वक्त टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। एशिया कप में अब सिर्फ फाइनल मैच बाकी है, जहां भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। इस मैच में अभिषेक शर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अगले मैच में अभिषेक शर्मा को सिर्फ 11 रन की जरूरत है।

एशिया कप 2025 में 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं अभिषेक शर्मा

एशिया कप 2025 के अब तक के छह मैचों की छह पारियों में अभिषेक ने 51.50 की औसत और 204.63 के स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं और वह इस वक्त सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सीजन अभिषेक के बल्ले से तीन अर्द्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं और वहां उनका बेस्ट स्कोर 75 रनों का है। उन्होंने ये तीन अर्धशतक लगातार तीन सुपर ओवर मैच में बनाए हैं।

विराट का रिकॉर्ड तोड़ेंगे अभिषेक

अभिषेक अगर पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में 11 रन बना लेते हैं तो वह मल्टी नेशन टी20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। 2014 में विराट ने टी-20 वर्ल्ड कप में छह पारियों में 106.33 की औसत से चार अर्धशतक की मदद से 319 रन बनाए थे। फिलहाल टी-20 इंटरनेशनल में एक मल्टी नेशन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है।

इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं विराट

इसके अलावा, अभिषेक किसी भी टी-20 मल्टी नेशन टूर्नामेंट या सीरीज में फुल नेशन मेंबर टीम के बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। ये रिकॉर्ड फिलहाल इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट के नाम है। साल्ट ने 2023 में, वेस्टइंडीज दौरे पर पांच टी20 मैचों में 82.75 की औसत और 185.95 के स्ट्राइक रेट से 331 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और 119 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल था। अभिषेक शर्मा को फिल साल्ट के इस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 23 रनों की जरूरत है।

साभार