अयोध्या राम मंदिर: 22 जनवरी को बंद रहेंगे बैंक से लेकर शेयर बाजार तक, जानिए कहां-कहां रहेगी छुट्टी
22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. अयोध्या में रामलाल विराजमान होंगे. अयोध्या के साथ-साथ पूरे देश में राम भक्ति की लहर दौड़ रही है.
22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. अयोध्या में रामलाल विराजमान होंगे. अयोध्या के साथ-साथ पूरे देश में राम भक्ति की लहर दौड़ रही है. रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को खास बनाने के लिए देशभर में कुछ का कुछ कार्यक्रम हो रहे हैं. लोग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव देख सकें और इस ऐतिहासिक मौके के साक्षी बन सकें, इसलिए स्कूल-कॉलेजों समेत देश के प्रमुख संस्थानों में कल छुट्टी की घोषणा की गई है. 22 जनवरी को क्या-क्या बंद रहने वाले इस पर एक नजर डाल लीजिए.
शेयर बाजार में छुट्टी
22 जनवरी को शेयर बाजार बंद रहेंगे. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बंद शेयर बाजार बंद रहेगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इस दिन कोई कारोबार नहीं होगा. दरअसल अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया है, जिसके चलते शेयर बाजार को भी 22 जनवरी को बंद रखा जाएगा
करेंसी मार्केट में हाफ डे
शेयर बाजार में सोमवार को ट्रेडिंग नहीं होगी, वहीं करेंसी मार्केट हाफ डे के लिए बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि 22 जनवरी को मनी मार्केट के आधे दिन ही खुलेंगे. करेंसी मार्केट 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे.यानी करेंसी मार्केट 9 बजे के बजाए दोपहर ढाई बजे खुलेंगे और साढ़े 3 बजे के बजाए शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग होगी.
बैंकों में हाफ डे
18 जनवरी को सर्कुलर जारी कर केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय सरकारी संख्यानों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए देशभर के सरकारी बैंक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे. सभी सरकारी बैंक दोपहर 2.30 बजे तक के लिए बंद रहेंगे. इस कार्यक्रम में कर्मचारी हिस्सा ले सकें, इसलिए पब्लिक सेक्टर के बैंक, बीमा कंपनियां, वित्तीय संस्थान और ग्रामीण बैंक 22 जनवरी वो आधे दिन यानी 2.30 बजे तक बंद रहेंगे. हालांकि निजी सेक्टर के बैंक खुले रहेंगे.
केंद्र सरकार के दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है. भारत सरकार के सभी केंद्रीय सरकारी दफ्तर आधे दिन यानी 2.30 बजे तक के लिए बंद रहेंगे. सरकारी दफ्तरों के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 22 जनवरी को अपने दफ्तर बंद रखने का फैसला किया है.
इन 10 राज्यों में भी छुट्टी
केंद्र सरकार के दफ्तरों के अलावा, उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी दफ्तरों और स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया है. इसके अलावा गोवा में सार्वजनिक अवकाश है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, ओडिशा, गुजरात, असम में कल सार्वजनिक अवकाश है.
नहीं बदले जाएंगे 2000 के नोट
22 जनवरी को छुट्टी के कारण 2000 के नोटों को बदलने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. आरबीआई के 19 क्षेत्रीय दफ्तरों में 2000 रुपए के नोट भी नहीं बदले जाएंगे. ये प्रक्रिया 23 जनवरी से सामान्य रूप से चलेगी . अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के स्कूल-कॉलेज 22 जनवरी को बंद रहेंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़, हरियाणा, गोवा , मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में स्कूलों की छुट्टी रहेगी .
साभार