अरुणाचल में BJP ने जीती 46 सीटें, सिक्किम में SKM ने किया क्लीन स्वीप
नॉर्थ ईस्ट के दो महत्वपूर्ण राज्यों में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले काउंटिंग का श्रीगणेश आज हो गया. अरुणाचल प्रदेश में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल गया है. उधर, सिक्किम में SKM ने एकतरफा जीत हासिल कर ली है.
लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल की चर्चा के बीच आज दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे दोपहर होते-होते साफ हो गए. दोनों ही राज्यों में जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है. अरुणाचल में भाजपा को बहुमत मिल चुका है. सिक्किम में SKM ने एकतरफा जीत हासिल की है. इससे पहले सुबह 6 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई और दोनों राज्यों में रुझान स्पष्ट ही बने रहे.
अरुणाचल चुनाव 2024 नतीजे LIVE
भाजपा 46 जीती
IND 3 जीते
NPEP 5 जीते
PPA 2 जीते
NCP 3 जीते
कांग्रेस 1
#WATCH | Celebration begins at the BJP office in Itanagar as the party is set to return to power in Arunachal Pradesh
The ruling BJP crossed the halfway mark; won 17 seats leading on 29. National People's Party is leading on 6 seats. The majority mark in the State Assembly is… pic.twitter.com/GEEfXggrEO — ANI (@ANI) June 2, 2024
इससे पहले एग्जिट पोल में कहा गया था कि अरुणाचल में बीजेपी को कुल 60 में से 44 से 51 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, एक्सिस-माई इंडिया के मुताबिक सिक्किम में सत्तारूढ़ SKM (सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा) 24 से 30 सीटें जीतकर वापसी कर सकता है. नतीजे भी ऐसे ही रहे.
भाजपा के खाते में पहले से 10 सीटें
अरुणाचल प्रदेश की 50 विधानसभा सीट के लिए हुए 133 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होने वाला है. सत्तारूढ़ भाजपा राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में पहले ही 10 सीटें निर्विरोध जीत चुकी है. उसने 2019 के चुनाव में 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार सेन के मुताबिक दोपहर तक अंतिम नतीजे आने की उम्मीद है. अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू और उप मुख्यमंत्री दोनों भाजपा नेता चुनाव पहले ही जीत चुके हैं.
अरुणाचल प्रदेश में पहले चरण में 19 अप्रैल को विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ हुए थे. विधानसभा चुनाव में 82.71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि राज्य की दो लोकसभा सीट के लिए हुए चुनाव में 77.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है.
राज्य की दो लोकसभा सीटों के लिए मतों की गिनती चार जून को सुबह 8 बजे से 25 केंद्रों पर की जाएगी. अरुणाचल प्रदेश में संसदीय चुनाव में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू सहित 14 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. भाजपा ने 2019 के चुनावों में दोनों लोकसभा सीट जीती थी.
सिक्किम विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE
पार्टी सीटें
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) 31 जीते
सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट 1 जीता
भाजपा 0
कांग्रेस 0
सिक्किम का हाल
हां, सिक्किम विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो यहां प्रेम सिंह तमांग की अगुआई में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा और पवन कुमार चामलिंग की सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के बीच मुकाबला था. भाजपा और कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. हालांकि खाता नहीं खुला.
साभार