आईपीएल से ब्रायडन कार्स बाहर, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में खूंखार ऑलराउंडर की एंट्री
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन से ठीक पहले सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन से ठीक पहले सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. आईपीएल के सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई है. कार्स की जगह साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.
सनराइजर्स को 25 लाख रुपये का फायदा
मुल्डर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 75 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. कार्स को पिछले साल नवंबर में आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स ने 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था. इस तरह सनराइजर्स को 25 लाख रुपये का फायदा हो गया. मुल्डर की बात करें तो उनके बाद 18 टेस्ट के अलावा 25 वनडे खेलने का अनुभव है. वह साउथ अफ्रीका के लिए 11 टी20 मैच भी खेल चुके हैं. इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम कुल 60 विकेट और 970 रन दर्ज हैं.
बद से बदतर हुई समस्या
कार्स ने 24 फरवरी को चोट के कारण इंग्लैंड के ट्रेनिंग सेशन में भाग नहीं लिया था. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया गया था, लेकिन वह अपने टॉप फॉर्म में नहीं थे. मैच के दौरान वह चोटिल भी हो गया. उन्होंने 9.85 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए थे. उनके पैर की समस्या भारत दौरे पर शुरू हुई थी. इस कारण उन्हें टांके तक लगवाने पड़े थे. उन्हें अंतिम दो वनडे मैचों से बाहर होना पड़ा था. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उन्हें मैदान पर उतारा गया और उनकी चोट बद से बदतर हो गई.
कौन हैं वियान मुल्डर?
साउथ अफ्रीका के मुल्डर ने 2017 में ईस्ट लंदन में बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया. उन्होंने अपने डेब्यू पर 8-0-32-1 का किफायती स्पेल फेंका, जिसमें महमुदुल्लाह का विकेट लिया. मुल्डर ने 128 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 132.92 के स्ट्राइक रेट से 105 पारियों में 2172 रन बनाए हैं, इसके अलावा 67 विकेट लिए हैं. वह 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर नीलामी में आए थे लेकिन किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई थी. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल में अपना पहला मैच 23 मार्च को घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी.
साभार