आखिरी टेस्ट में इस खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस, मैच के दिन होगा फैसला

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए 31 जुलाई को खेलने के लिए उतरेगी, इसकी प्लेइंग इलेवन पर फैसला अभी नहीं हुआ है।

Jul 29, 2025 - 12:06
 0  5
आखिरी टेस्ट में इस खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस, मैच के दिन होगा फैसला

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का आखिरी मुकाबला अब करीब है। 31 जुलाई से द ओवर में पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड की ओर से भले ही एक दो दिन पहले अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया जाता हो, लेकिन टीम इंडिया की ये खूबी रही है कि टॉस के वक्त ही टीम का ऐलान किया जाता है। आखिरी वक्त तक सस्पेंस रखा जाता है। ऐसा ही आखिरी टेस्ट में भी होगा। ऐसे में सवाल है कि क्या जसप्रीत बुमराह पांचवे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में होंगे या फिर उन्हें रेस्ट दिया जाएगा। 

पांच में से तीन टेस्ट बुमराह को खेलने थे, जो वे खेल चुके हैं

जब इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया था, तभी ये बात करीब करीब तय हो गई थी जसप्रीत बुमराह केवल तीन ही टेस्ट खेलेंगे, बाकी दो में उन्हें आराम दिया जाएगा। अब जबकि चार टेस्ट हो गए हैं, उसमें से बुमराह ने तीन मुकाबले खेल लिए हैं। एक ही मैच में बुमराह ने आराम किया है। अब सवाल ये है कि क्या पहले वाला ही फार्मूला चलेगा, जिसमें दो मैच बुमराह को आराम करन था या फिर इसमें बदलाव होगा। उस हिसाब से तो अब बुमराह अगले मैच में आराम करते हुए नजर आएंगे।

टीम इंडिया बराबरी पर खत्म कर सकती है सीरीज

इस वक्त सीरीज उस मुकाम पर पहुंच चुकी है, जहां से टीम इंडिया अब सीरीज जीत तो नहीं पाएगी, लेकिन उसके पास इसे बराबर करने का मौका जरूर है। अभी इंग्लैंड की टीम दो मैच जीतकर आगे चल रही है, लेकिन अगर आखिरी मैच टीम इंडिया ने जीत लिया तो सीरीज बराबरी पर खत्म होगी। इससे होगा ये कि कम से कम सीरीज हार का दंश नहीं झेलना पड़ेगा, जो इससे पहले लगातार दो सीरीज से हो रहा है। 

बुमराह भी एक मैच जीतने की कोशिश करेंगे

टीम इंडिया ने साल 2007 के बाद से लेकर अब तक इंग्लैंड में कोई भी टेस्ट सीरीज जीती नहीं है। इस बार भी ऐसा नहीं होगा, लेकिन शुभमन गिल अपनी कप्तानी में पहली ही टेस्ट सीरीज हारना तो नहीं चाहेंगे। यानी अगर गिल का जरा सा भी बस चलेगा तो जसप्रीत बुमराह खेलते हुए जरूर नजर आएंगे। वैसे तो अभी तक जो एक मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किया है, उसमें बुमराह नहीं खेल रहे थे, लेकिन उनकी कोशिश ये जरूर होगी कि उनकी मौजूदगी में भी टीम कम से कम आखिरी मैच तो जीत जाए। अब देखना होगा कि बुमराह को लेकर आखिरी फैसला क्या लिया जाता है।

साभार